27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शर्मनाक . लड़के के पिता ने गुमशुदगी का मामला कराया था दर्ज

चार को पुिलस ने हिरासत में िलया सुगौली थाना क्षेत्र के विगुईया गांव में दो परिवार के बीच चल रहे आपसी विवाद में एक परिवार का चिराग बुझ गया. शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के भेडि़हरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास से पुलिस ने रामेश्वर गिरि नामक पांच वर्षीय बालक का शव बरामद किया, जो सुगौली […]

चार को पुिलस ने हिरासत में िलया

सुगौली थाना क्षेत्र के विगुईया गांव में दो परिवार के बीच चल रहे आपसी विवाद में एक परिवार का चिराग बुझ गया. शनिवार की सुबह थाना क्षेत्र के भेडि़हरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास से पुलिस ने रामेश्वर गिरि नामक पांच वर्षीय बालक का शव बरामद किया, जो सुगौली निवासी ललन गिरि के पुत्र की बताया गया.
घटना के बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
रामगढ़वा : थाना क्षेत्र के भेडि़हरवा रेलवे क्रॉसिंग के पास स्थित पुल के नीचे से एक पांच वर्षीय बालक का शव देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मृतक की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र के विगुईया गांव निवासी ललन गिरि के पुत्र रामेश्वर गिरि के रूप में की गयी है. लोगों की माने तो हत्या कारण आपसी विवाद है. शव को देख यह प्रतित हो रहा था
कि हत्यारों ने बड़ी ही निर्दयता पूर्ण बच्चों की गलाकाट कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था. मृत बालक का सिर कहीं और तो धड़ को पुलिस ने कही और से बरामद किया. यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाला है. हत्यारों के इस कुकृत्य से मानवता तार-तार हो गयी है. लोगों का कहना था कि विवाद चाहे जो हो इसमें इस बच्चे का क्या दोष. स्थानीय पुलिस शव को बरामद कर मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की अहले सुबह शौच को निकले ग्रामीणों ने पुल के नीचे बच्चे का शव देख इकट्ठा होने लगे और इसकी सूचना पुलिस को दी.
त्वरित कार्रवाई में चार गिरफ्तार: शव को बरामद कर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दिया है. गिरफ्तार किये गये लोगों में विश्वनाथ मिश्र, मालती देवी व उनके पुत्र गजेन्द्र मिश्र के साथ-साथ सुगौली थाना क्षेत्र के बिगईया गांव निवासी विक्की मिश्रा शामिल है. इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के घर में तलाशी अभियान शुरू किया और हत्या में प्रयुक्त फसुलली के साथ-साथ खुन से सना कपड़ा बरामद कर लिया.
बारह घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी: शुक्रवार की संध्या ललन गिरि ने अपने पुत्र रामेश्वर गिरि की गुमशुदगी का मामला स्थानीय थाना में दर्ज कराया. इस दौरान ललन गिरि ने पुलिस को बताया कि उनके व विश्वनाथ मिश्र के घर से पुरानी रंजिश चली आ रही है. वहीं सुबह पुलिस को बालक के शव मिलने की जानकारी हुई. इसके बाद पुलिस ने जांच की शुरूआत आरोपी विश्वनाथ मिश्र के घर से शुरू की और घटना से पर्दा उठाते हुए चार लोगों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी का नेतृत्व सुगौली इंस्पेक्टर उग्रनाथ झा कर रहे थे. उनके साथ रामगढ़वा थानाध्यक्ष कुमार रौशन, अवर निरीक्षक सुबोध कुमार, सुगौली थानाध्यक्ष अवधेश झा सहित पुलिस के अन्य जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें