मोतिहारी : पीपरा थाना अंतर्गत तजियापुर गांव में गवास से घर लौट रहे सोनू कुमार को चाकू मार घायल कर दिया गया. उसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर सोनू ने नगर थाना में आवेदन दिया है. उसने गांव के ही समरजीत साह, श्रवण साह, सुजीत साह, प्रभु साह व राजेंद्र साह को आरोपित किया है. उसने पुलिस को बताया है कि गवास से घर लौट रहा था. इस दौरान उक्त सभी आरोपियों ने घेर लिया.
गाली-गलौज करते हुए कहा कि अपने चाचा कहो कि जमीनी विवाद खत्म करे. विरोध करने पर जान मारने की नीयत से चाकू निकाल हमला कर दिया. पॉकेट से 22 सौ नकद छीनने का भी आरोप लगाया है. नगर पुलिस ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए पीपरा थाना भेजा जायेगा.