मामला नियोजित शिक्षकों का फोल्डर नहीं जमा करने का
Advertisement
सात पंचायत सचिवों पर मुकदमा दर्ज
मामला नियोजित शिक्षकों का फोल्डर नहीं जमा करने का कोटवा : नियोजित शिक्षकों का फोल्डर नहीं जमा करने वाले नियोजन इकाइयों पर अब विभागीय कार्रवाई तेज हो गयी है. सात पंचायत सचिवों पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बालदेव ठाकुर ने स्थानीय थाना में सोमवार को मुकदमा करने का आवेदन दे दिया है. जानकारी के अनुसार, उच्च […]
कोटवा : नियोजित शिक्षकों का फोल्डर नहीं जमा करने वाले नियोजन इकाइयों पर अब विभागीय कार्रवाई तेज हो गयी है. सात पंचायत सचिवों पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बालदेव ठाकुर ने स्थानीय थाना में सोमवार को मुकदमा करने का आवेदन दे दिया है. जानकारी के अनुसार, उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में प्राथमिक शिक्षा निदेशक के पत्र लिखकर नियोजन इकाइयों को हर हाल में 15 फरवरी तक फोल्डर जमा करने की हिदायत थी.
आदेश का अनुपालन मात्र नौ पंचायतों के इकाइयों ने किया और नियोजन से संबंधित फोल्डर जमा कर दिया.जबकि सात पंचायतों के नियोजन इकाइयों द्वारा आदेश की अवहेलना की गयी. यहां बतादें कि फोल्डर में शिक्षकों का प्रमाण पत्र है और उसी के आधार पर अगली कार्रवाई होनी है.
इन पंचायतों के पंचायत सचिवों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
जसौली, अहिरौलिया, बडहरवा कला पूर्वी, बडहरवा कला पश्चिमी, जसौली पट्टी,कोटवा, मछरगांवा.
क्या कहते हैं अधिकारी
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बालदेव ठाकुर ने बताया कि विभागीय आदेश की अवहेलना काफी गंभीर विषय है. मजबूर होकर उनपर यह कार्रवाई हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement