मोतिहारी : शहर के झील पथ के अलावे प्रधान पथ और गांधी चौक से मधुबन छावनी चौक तक बुधवार की दोपहर सरकते रहे वाहन और भूख से बिलबिलाते रहे बच्चे.
Advertisement
ठंड व जाम से बिलबिलाते रहे स्कूली बच्चे
मोतिहारी : शहर के झील पथ के अलावे प्रधान पथ और गांधी चौक से मधुबन छावनी चौक तक बुधवार की दोपहर सरकते रहे वाहन और भूख से बिलबिलाते रहे बच्चे. ठंड में भी परेशान पुलिस पोंछ रही थी पसीने, बीच में टेंपो वाले स्टेेशन एक सवारी, बलुआ दो सवारी आदि की रट लगा रहे थे […]
ठंड में भी परेशान पुलिस पोंछ रही थी पसीने, बीच में टेंपो वाले स्टेेशन एक सवारी, बलुआ दो सवारी आदि की रट लगा रहे थे .यह माजरा गांधी चौक से मोतीझील पुल तक देखने को मिला. जाम के कारण वाहनों की रफ्तार सरकने जैसी थी. गांधी चौक से छावनी चौक तक भी कमोवेश यहीं स्थिति. गांधी चौक से प्रधान पथ बड़ी मसजिद चौक तक रहीं. इसका मुख्य कारण सड़कों पर दुकान के सामान अवैध पार्किंग व दुकान को बोर्ड व सामान बना .
इसके अलावे बलुआ चौक से रघुनाथपुर पुल तक सुबह नौ बजे से 11 बजे तक रूक- रूक कर जाम लग रही थी .कोई किसी की सुननेवाला नहीं था. कचहरी चौक पर टेंपो के कारण बराबर जाम लगी रहती है जहां कभी भी कोई बड़ी घटना घट जाये तो आश्चर्य नहीं .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement