7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ स्लम बस्तियां होंगी रोशन

मोतिहारी : शहर के आठ मलिन बस्तियों का शीघ्र ही कायाकल्प होगा. इन बस्तियों की मूलभूत सुविधाएं जल्द पुरी होगी. स्वच्छ भारत मिशन के स्लम इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना के तहत इन बस्तियों में शौचालय,पेयजल रोशनी, पक्की सड़क व नाला का निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर विभागीय स्तर पर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. […]

मोतिहारी : शहर के आठ मलिन बस्तियों का शीघ्र ही कायाकल्प होगा. इन बस्तियों की मूलभूत सुविधाएं जल्द पुरी होगी. स्वच्छ भारत मिशन के स्लम इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट योजना के तहत इन बस्तियों में शौचालय,पेयजल रोशनी, पक्की सड़क व नाला का निर्माण कराया जायेगा.

इसको लेकर विभागीय स्तर पर सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. निर्माण को लेकर कार्य एजेंसी को कार्यादेश भी प्राप्त हो चुका है. संबंधित कार्य एजेंसी को निर्माण के लिए 33 प्रतिशत की अग्रिम राशि का भुगतान की गयी है. उक्त स्लम बस्तियों के मूलभूत विकास को बनी डीपीआर के मुताबिक कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुआ है.

उक्त डीपीआर स्पर द्वारा तैयार किया गया है. स्पर संबद्धन योजना के तहत चयनित उक्त आठ स्लम बस्तियों के मूलभूत विकास के लिए तैयार डीपीआर के मुताबिक एक करोड़ 69 लाख 84 हजार की राशि खर्च होगी. निर्माण के लिए कार्य एजेंसियों को प्राक्कलन का 33 फीसदी राशि उपलब्ध करा दी गयी है. बताया जाता है कि निर्माण कार्य भी जल्द ही शुरू होगा.
सामूहिक विकास समिति करायेगी कार्य: स्लम बस्तियों में निर्माण की जिम्मेवारी संबंधित मलिन बस्तियों में गठित संबर्द्धन सामूहिक विकास समिति को सौंपी गयी है. निर्माण कार्य एजेंसी समिति को बनाया गया है. संबंधित एजेंसी का निर्माण को लेकर नगरपालिका के साथ एग्रीमेंट करने की प्रक्रिया पूरी करते हुए अग्रिम राशि उपलब्ध करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें