केसरिया : केसरिया खजुरिया स्टेट हाइवे 74 में आदित्य राज होटल के समीप साथी व सुनील ट्रेवल्स बस के आमने -सामने टक्कर में करीब एक दर्जन लोगों घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही सअनि उमेश सिंह व विजय कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ घटना सथल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया. […]
केसरिया : केसरिया खजुरिया स्टेट हाइवे 74 में आदित्य राज होटल के समीप साथी व सुनील ट्रेवल्स बस के आमने -सामने टक्कर में करीब एक दर्जन लोगों घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही सअनि उमेश सिंह व विजय कुमार शुक्ला पुलिस बल के साथ घटना सथल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
घायलों में बथना निवासी गुलबशा खातून, नाजरीन बेगम, महमदपुर निवासी, रामरती देवी, मुनी देवी, विनोद राय, नासपत्ती देवी, यासमिन खातून समेत कई लोग शामिल है. घायलों में रामरती देवी की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है. जिसकों मोतिहारी रेफर कर दिया गया है. जिसका नंबर बीआर 06 पी/3208 व बी आर 05 पी 1202 बताया जाता है.
साथी नामक बस मोतिहारी से केसरिया और सुनील नामक बस पटना से अरेराज जा रही थी की रास्ते में उक्त घटना घटी.
ट्रैक्टर की ठोकर से बाइक सवार घायल: पिपरा . थाना क्षेत्र के गौरे मठ समीप एनएच 28 पर शनिवार की देर रात ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया़ वहीं ट्रैक्टर चालक अपनी गाड़ी छोडकर भाग निकला़ घायल व्यक्ति छतौनी मोतिहारी बंगाली कॉलोनी का तापस चक्र वर्ती है़ लोगों ने घायल को इलाज के लिए चकिया अस्पताल भेजा, जहां डाक्टर ने उसे चिंताजनक स्थिति में पटना रेफ र कर दिया़
जहां रास्ते में ही मोतिपुर के समीप उसकी मौत हो गयी़ शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया़ जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर नंबर बीआर06ई/चकिया की तरफ से मोतिहारी आ रही थी़ इसी दौरान बाईक नंबर बीआर05ई/9505 ने टेलर में पिछे से टक्कर मार दी .