मोतिहारी : मुंशी सिंह महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय एकता शिविर में सोमवार को कैडेटों ने प्रधानमंत्री द्वारा आहूत स्वच्छता अभियान के तहत स्वच्छता रैली निकाली़
यह रैली कर्नल प्रेमप्रकाश, ले़ कर्नल जेएन कुंवर, कैप्टन अरूण कुमावर तथा सूबेदार मेजर अरूण कुमार की देखरेख में सुबह निकली़ रैली में विभिन्न प्रदेशों से आये 300 कैडेट्सों ने भाग लिया़
रैली एमएस कॉलेज से चलकर चांदमारी चौक होते हुए गांधी संग्रहालय पहुंची़ वहां संग्रहालय के सचिव ब्रजकिशोर सिंह एवं ग्रुप कमांडर कर्नल प्रेमप्रकाश ने देश भर से आये कैडेटों की ओर से बापू के स्तंभ पर पुष्पांजली अर्पित की़ इसके पश्चात कैडेट चार भागों में बंटकर गांधी संग्रहालय की सफाई में जुट गये़ लगभग एक-डेढ़ घंटे वहां साफ -सफाई का कार्यक्रम चला़
छात्र एवं छात्रा कैएनसीसी कैडेंट्सों ने शहर में निकाली स्वच्छता रैली कैडेटों ने दत्तचित्त होकर श्रद्धा की भावना के साथ पूरे संग्रहालय परिसर की सफाई की़ गांधी जी के मेज और उनके चर्खे को देख कैडेट्स श्रद्धाभिभूत हो गये़
दूसरी ओर मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ट्रेनिंग अधिकारी कर्नल चंदन के नेतृत्व में कुल 186 कैडेटों एवं पदाधिकारियों का दल ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों के दर्शन क्रम में सोमवार को केसरिया पहुंचा़ केसरिया के बौद्ध स्तूप की विशालता और भव्यता को देख छात्र भाव-विभोर हो उठे़
संस्कृति दर्शन के संदर्भ में कैडेटों ने अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ मंदिर, अरेराज (लौरिया) स्थित अशोक स्तंभ का भी अवलोकन किया और बिहार की सांस्कृतिक समृद्धि के कायल हो कर रह गये़ कैडेटों को बिहार की सुप्रसिद्ध मिथिला पेंटिंग से परिचित कराने के लिये कैंप परिसर में एक प्रदर्शनी लगायी गयी है़
मधुबनी जिले के रॉटी गांव से मधुबनी पेटिंग की मशहूर शिल्पकला श्रीमति रतन देवी एवं श्रीमति सुषमा मिश्रा पधारी है़ प्रदर्शनी के साथ-साथ श्रीमति रतन कैडेटों को मधुबनी पेटिंग की पेचीदगियों से भी परिचित करायेंगी़