18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक सहित 179 कर्मियों पर गिरेगी कार्रवाई की गाज

मोतिहारी : जिला शिक्षा विभाग के 179 कर्मियों पर गिरेगी कार्रवाई की गाज . इसमें 58 शिक्षक, 113 टोला सेवक और तालिमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवक, दो वार्डेन व छह पूर्णकालिक शिक्षिका शामिल है़ डीइओ व डीपीओ कार्यालय इन शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है़ विशेष शिक्षक नियुक्ति के तहत नियुक्त 58 शिक्षक कार्रवाई […]

मोतिहारी : जिला शिक्षा विभाग के 179 कर्मियों पर गिरेगी कार्रवाई की गाज . इसमें 58 शिक्षक, 113 टोला सेवक और तालिमी मरकज शिक्षा स्वयंसेवक, दो वार्डेन व छह पूर्णकालिक शिक्षिका शामिल है़ डीइओ व डीपीओ कार्यालय इन शिक्षकों के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है़

विशेष शिक्षक नियुक्ति के तहत नियुक्त 58 शिक्षक कार्रवाई के घेरे में है़ इन शिक्षकों का प्रमाण पत्र अमान्य संस्था का है़ नारद कुमार द्विवेदी डीपीओ स्थापनाा ने इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगा है़ अब डीपीओ को स्पष्टीकरण के जवाब का इंतजार है़

जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई तय है़ हालांकि विभागीय सूत्रों की मानें तो इन शिक्षकों की संख्या संख्या 58 से अधिक हो सकती है़ इसी प्रकार स्नातक पास नहीं होने के कारण विभिन्न कस्तूरबा बालिका विद्यालयों की छह पूर्णकालिक शिक्षिका व दो वार्डेन की सेवा समाप्त हो सकती है़

कार्रवाई के घेरे में साजिदा गुफ राना (पूर्णकालिक शिक्षिका, तुरकौलिया), पिंकी कुमारी (पूर्णकालिक शिक्षिका बंजरिया),बबीता कुमारी (पूर्णकालिक शिक्षिका, बनकटवा), अनिता देवी(पूर्णकालिक शिक्षिका, संग्रामपुर), नीतू कुमारी (पूर्णकालिक शिक्षिका, तेतरिया) शामिल है़ वहीं नीतू कुमारी (वार्डेन मधुबन)व नीतू कुमारी (वार्डेन ढाका) भी कारवाई के घेरे में है़ं नीतीश चंद्र मंडल डीपीओ एसएसए ने इन आठ शिक्षिकाओं से आठ अक्टूबर को कारणपृच्छा की है़

इन शिक्षिकाओं की योग्यता स्नातक से कम है़, जबकि इन पदों पर बने रहने के लिए स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है़ इसी प्रकार अक्षर आंचल योजना अंतर्गत रिक्ति से अधिक सीटों पर बहाल टोला सेवकों व शिक्षा स्वयंसेवकों की छुट्टी हो सकती है़ विभागीय निर्देश के आलोक में 215 रिक्ति के विरूद्ध बहाली होनी थी़विभागीय सूत्रों की मानें तो लगभग 113 टोला सेवकों व शिक्षा स्वयंसेवकों की बहाली रिक्ति के अतिरिक्त की गयी है़ अब इन 113 टोला सेवकों व शिक्षा स्वयंसेवकों पर कारवाई की तलवार लटक रही है़

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel