18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आउटलेट पर खरीदारी के बाद मिलेगा उपहार

रक्सौल : प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिबल के तहत शहर के चार प्रतिष्ठानों पर 200 से अधिक की खरीदारी करने पर उपहार की व्यवस्था की गई है. शॉपिंग फेस्टिबल के तहत खरीदारी करने के बाद ग्राहक को संबंधित दुकान के कोड के साथ एक एसएमएस भेजना है या वॉट्सऐप के माध्यम से पुरस्कार जितने के लिए […]

रक्सौल : प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिबल के तहत शहर के चार प्रतिष्ठानों पर 200 से अधिक की खरीदारी करने पर उपहार की व्यवस्था की गई है. शॉपिंग फेस्टिबल के तहत खरीदारी करने के बाद ग्राहक को संबंधित दुकान के कोड के साथ एक एसएमएस भेजना है या वॉट्सऐप के माध्यम से पुरस्कार जितने के लिए मैसेज किया जा सकता है. जिसके बाद उपहार के लिए चयन किया जायेगा. शहर स्थित हमारे आउटलेट्स इस प्रकार है.

कैण्डी स्वीट्स हाउस. मयूर गली में स्थित कैण्डी स्वीट्स हाउस शहर में शुद्ध व स्वादिष्ट मिठाइयों व पकवानों के लिए प्रसिद्ध दुकान है. संचालक हरीश खत्री ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए शुद्ध घी की मिठाइयां बनायी गई है. साथ ही त्योहार को लेकर शुद्धता का ख्याल रखा गया है. वहीं काजू व खोये से बनी कई प्रकार की मिठाई की रेंज उपलब्ध है.
गणपति फैशन. मुख्य पथ स्थित गणपति फैशन दुकान में त्योहारों के मौसम में हर उम्र वर्ग के लोगों के विशेष प्रकार के रेडिमेड परिधान का स्टॉक मंगाया गया है. दुकान के संचालक अमीत कुमार ने बताया कि दुकान में नये फैशन के हिसाब से रेडिमेड कपडे़ का स्टॉक मंगाया गया है.
भारत ड्रेसेज. बैंक रोड़ के सामने स्थित भारत ड्रेसेज रेडिमेड कपड़ों की ए टू जेड रेंज के लिए शहर की एकमात्र दुकान है. यहां पर दीपावली व छठ को लेकर लेटेस्ट डिजाइन के रेडिमेड कपडे़ की काफी रेंज उपलब्ध है.
हर उम्र वर्ग के लोगों व सभी प्रकार के बजट के हिसाब से परिधान यहां मिलता है. राणी सत्ती फैशन. बैंक रोड़ स्थित राणी सत्ती फैशन महिलाओं के परिधान के लिए संपूर्ण दुकान है. संचालक संतोष गुप्ता ने बताया कि त्योहारों को देखते हुए महिलाओं व युवतियों के लिए साड़ी व सूट के विशेष रेंज मंगाया गया है. दुकान में कपडे़ थोक दाम में मिलते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें