Advertisement
एनडीए सरकार बनी तो बहेगी विकास की गंगा : सुषमा स्वराज
कल्याणपुर (पू चं) : प्रखंड के तुलसी पट्टी में भाजपा की चुनावी सभा शुक्रवार को हुई़ अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चुमन यादव ने की़ सभा को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव रखा गया उसी समय नीतीश कुमार की बुद्धि बदल गयी़ इसलिए एनडीए […]
कल्याणपुर (पू चं) : प्रखंड के तुलसी पट्टी में भाजपा की चुनावी सभा शुक्रवार को हुई़ अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष चुमन यादव ने की़ सभा को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि जब नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने का प्रस्ताव रखा गया उसी समय नीतीश कुमार की बुद्धि बदल गयी़
इसलिए एनडीए की सरकार टूट गयी़ नीतीश ने ठान लिया था कि मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने दूंगा़ बिहार में भाजपा की सरकार जरूर बनेगी़ अगर बिहार में भाजपा की सरकार बनेगी तो हर घर के मुखिया का मुफ्त में बीमा करवायेंगे़ हम लोगों के काम का पूरी दुनिया लोहाा मानती है़ ये तो अभी टेलर है़ पूरी फिल्म बाकी है़ हमें सरकार बनाने कामौका मिला तो हम बिहार में विकास की गंगा बहा देंगे़ अरेराज (पू चं) में उन्होंने कहा कि बिहार वर्षो से विकास का भूखा है़
एनडीए गंठबंधन की सरकार बनी तो आगामी एक वर्ष में घर-घर में बिजली व हर खेत को पानी दिया जायेगा़ वहीं कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि गरीबों के लिए केंद्र सरकार ने अनेक योजनाएं चलायी है़ लेकिन बिहार में धरातल पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है़ हम नीतीश कुमार से पूछना चाहते है कि केंद्र से इतना पैसा का आवंटन हुआ, लेकिन कार्य क्यों नहीं हुआ़ अगर बिहार में भाजपा की सरकार बनती है तो हम किसानों को बिना ब्याज ऋण दिया जायेगा़ नीतीश की सरकार में बिना कुछ लिए किसानों को फसल क्षति नहीं मिली़
सभी राज्य सरकारे दाल को लेकर जमाखोरी के विरुद्ध छापेमारी कर 36 हजार टन दाल बरामद किया़ बिहार की सरकार व प्रशासन इसमें नाकाम रही़ हमारी पार्टी की सरकार बनी तो किसानों को मुफ्त ऋण दिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement