तुरकौलिया : बालगंगा -अरेराज पथ के निमुईया पथ के पास शीशम के पेड़ से टकरा कर दो बाईक सवार घायल हो गये, जिसमें एक की मौत अस्पताल जाने के क्रम में हो गयी़़
शंकर सरैया बनकट के शेख लालबाबू व अशरफ अरेराज से घर लौट रहे थे कि निमुईया के पास शीशम पेड से टकरा गये़ इलाज के लिए मोतिहारी लाने के क्रम में शेख लालबाबू की मौत हो गयी़