27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी नहीं देने पर घर पर चलायी गोली, दहशत

पकड़ीदयाल : अपराधियों ने बडकागांव के छोटे स्वर्ण व्यवसायी हरि साह के दुकान सह आवास पर गोली चलाकर दहशत फैला दी़ घटना के समय हरि साह अपने घर के अंदर परिजनों के साथ सो रहे थे़ घटना रात्रि दस बजे की है़ अपराधी गोली चलाने के बाद यह कहते हुए भागे कि रूपया नहीं पहुंचाया […]

पकड़ीदयाल : अपराधियों ने बडकागांव के छोटे स्वर्ण व्यवसायी हरि साह के दुकान सह आवास पर गोली चलाकर दहशत फैला दी़ घटना के समय हरि साह अपने घर के अंदर परिजनों के साथ सो रहे थे़ घटना रात्रि दस बजे की है़

अपराधी गोली चलाने के बाद यह कहते हुए भागे कि रूपया नहीं पहुंचाया तो अगली गोली तुम्हें मारूंगा़ पीड़ित हरि साह व उनके पुत्र ओमप्रकाश साह ने बताया कि धनौजी पंचायत के एक अपराधी बीते कई दिनों से उनसे पांच लाख रंगदारी मांग रहा था़

रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी़ उसने रंगदारी मांगने व धमकी देने की सारे बातें लिखित रूप से डीएसपी विजय कुमार को बता दी थी़ हरि साह ने बताया कि अपराधी 8757516544 नंबर से रंगदारी मांगा था़

ओमप्रकाश ने बताया कि बीते 16 सितंबर 2015, 18 सितंबर तथा 27 सितंबर को उनसे रंगदारी मांगी़ चार -पांच रोज पहले अपराधी उसके दरवाजे पर आकर धमकी दे गये़ पकड़ीदयाल नेहरू चौक पर अपराधी से भेंट हुई़ हरि साह ने यह भी कबूल किया कि पुलिस की बेरूखी से वह अपराधी को 30 हजार रूपये देने का वादा किया था़

पैसों के इंतजाम में विलंब हुआ कि रात गोली चला दी़ अब भगवान पर ही आसरा है़ इधर थानाध्यक्ष जेपी चौधरी ने कहा कि उन्हें घटना के बारे में मालूम है़ जांच की जा रही है़ वहीं हरि साह ने बताया कि वे सुबह थाने में जाकर पुलिस को घटना की सूचना दे दी है़ इधर डीएसपी ने पूर्व में दी गयी किसी सूचना से इंकार किया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें