गोविंदगंज/ अरेराज : ट्रैक्टर पर कालाबाजारी के लिए ले जाये जा रहे करीब 48 बोरा खाद्यान्न को ट्रैक्टर सहित जब्त कर लिया गया है़ मामले में ट्रैक्टर चालव व डीलर कमल राम को गिरफ ्तार कर एसडीओ ने जांच का आदेश दिया है़
मिली जानकारी के अनुसार मलाही थाना के चटिया दियर गांव के पास सीओ सह एमओ रघुनाथ तिवारी ने छापेमारी कर रविवार की अहले सुबह करीब चार बजे उक्त ट्रैक्टर को जब्त किया गया़ उक्त ट्रैक्टर पर खाद्यान्न मलाही स्थित एक अघोषित गोदाम से तीन बजे सुबह मेें लादा गया,
जिसमें 28 बोरा चावल और 18 बोरा गेहूँ था़ सूचना पर छापेमारी की गयी़ इस कारवाई से कालाबाजारियों में हडकंप है़ इधर डीलर का कहना है कि बरसात के समय मलाही में खाद्यान्न रखने का आदेश कराया था,
जिसे गांव ले जा रहे थे़ इधर लोगों का कहना है कि जब आदेश से रखा गया था तो रात्रि में ले जाने की क्या जरूरत थी़ जिस गोदाम में रखा गया था़ क्या उसका विभागीय स्तर पर सत्यापन कराया गया था़ एसडीओ विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि बगैर सूचना खाद्यान्न वह भी रात्रि में ले जाना संदेह व्यक्त करता है़ एमओ को जांच का आदेश दिया गया है़