13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय को कोलकाता की लड़की पहुंची मोतिहारी

मोतिहारी : कोलकाता के बालीगंज की अन्नेशा मलिक न्याय की उम्मीद पाले मोतिहारी पहुंच गयी हैं.अन्नेशा दिल्ली के आइसीएमआर में रिर्सचर हैं और आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपूर निवासी राघो पाण्डेय के पुत्र मनोज से शादी करने का दावा करती हैें.मनोज भी एम्स में पीएचडी कर रहे हैं.उनके अनुसार,रिसर्च के दौरान मनोज से दोस्ती हुई […]

मोतिहारी : कोलकाता के बालीगंज की अन्नेशा मलिक न्याय की उम्मीद पाले मोतिहारी पहुंच गयी हैं.अन्नेशा दिल्ली के आइसीएमआर में रिर्सचर हैं

और आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपूर निवासी राघो पाण्डेय के पुत्र मनोज से शादी करने का दावा करती हैें.मनोज भी एम्स में पीएचडी कर रहे हैं.उनके अनुसार,रिसर्च के दौरान मनोज से दोस्ती हुई ओर फिर शादी का झांसा दे उसके साथ जबरदस्ती शारिरिक संबध बनाया.

इस दौरान दोनों ने मंदिर में शादी भी की और हनिमुन भी मनाया.फरवरी माह में वह गंर्भवती हो गयी जिसे मनोज ने बड़ी चालाकी से उसे हॉस्पिटल ले जाकर नुकसान करा दिया.

उसके साथ हमेशा मारपीट किये जाने का आरोप लगाते हुए अन्नेसा ने अधिवक्ता ममता रानी वर्मा के आवास पर पत्रकारों को बताया कि उसके साथ शारिरिक,मांसिक व आर्थिक रूप से शोषण किया गया है.

अब मनोज की दूसरी शादी नवम्बर मेें होनेे वाली है, जिसे रोक लगाने के लिए सोमववार को डएम से मिलेेगी और तमाम मामलों से अवगत करायेगी.उन्होंने बताया कि नवम्बर माह में मनोज की शादी होने वाली है,

जिसपर रोक लगाने का अनुरोध करेगी.उसने बताया कि अब उसे व उसके परिजन को भी धमकी मिल रही है.मौैके पर मौजूद अधिवक्ता ममता रानी वर्मा,रजनी ठाकूर,मीनी दुबे,व प्रतिभा आदि ने उसे हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें