15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये आजादी के दो महानायक

मोतिहारी : चंपारण जीएस कला संस्कृति संस्थान के आजादी की बेशकीमती सौगात देने वाले दो अक्तूबर को जन्मे दो महानायक की जयंती बड़े ही धूम धाम के साथ मनायी गयी जिसका विधिवत उद्घाटन संस्थान के जिलाध्यक्ष सह निदेशक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया. श्री गुप्ता ने कहा कि बिना […]

मोतिहारी : चंपारण जीएस कला संस्कृति संस्थान के आजादी की बेशकीमती सौगात देने वाले दो अक्तूबर को जन्मे दो महानायक की जयंती बड़े ही धूम धाम के साथ मनायी गयी जिसका विधिवत उद्घाटन संस्थान के जिलाध्यक्ष सह निदेशक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया.

श्री गुप्ता ने कहा कि बिना गड़ग व ढाल के आजादी दिलायी तो गुदड़ी के लाल, शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा देकर देश को समर्थ बनाया. कार्यक्रम में सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया.

जिसमें प्रथम स्थान शगुफ्ता प्रवीण, दूसरा मतलुबुर रहमान व तृतीय शब्बा आलम, आयशा नेशा, रौशन तारा, रोहित कुमार, शिक्षक राज कुमार झा, समाज सेवी गणेश प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित थे.

वहीं हिंदू नवजागरण मंच द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्त्री की जयंती के अवसर पर वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उनके विचारों की प्रासंगिता विषय पर एक परिचर्चा हिंदू नवजागरण मंच के तत्वावधान में नरसिंह बाबा मंदिर परिसर में संपन्न हुुई.
मौके पर विजय उपाध्याय, बच्चा बिहारी सिंह, सुरेश प्राद, प्रो बैधनाथ सिंह, राज कुमार शाही, सत्याशरण यादव, अशोक कुमार वर्मा, राजेश्वर प्रसाद, श्याम सुंदर, मुरारी शरण, रंजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
वहीं अखिल भारतीय कायस्थ के द्वारा शुक्रवार समय करीब एक बजे अपराह‍्न कायस्थ महासभा मोतिहारी पूर्वी चम्पारण द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्त्री की जयंती मनायी गयी.
मौके पर सतीश प्रसाद, देवकुूलिया अखिलेश प्रसाद, पूर्व प्राचार्य विजय कुमार वर्मा, रामनिरंजन पांडेय, प्रो सुरेश प्रसाद श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे.
वहीं एम एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती अति उत्साह के साथ मनायी गयी. चैयर मैन डा सी बी सिंंह ने आकर सर्वप्रथम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
तत्पश्चात प्रधानाचार्य आर एस लाल उप प्र्राचार्य सतनाम सिंह, प्रबंधक पी के मिूश्रा व अन्य स्टाप को संबोधित करते हुए
विद्यालय चेयरमैन डा सी बी सिंह ने कहा की महात्मा गांधी व शास्त्री जी दोनों ही हमारे लिए प्रेरक के स्त्रोत है. इस अवसर पर प्रिंस कुमार, ए के मिश्रा, संजीव कुमार, राधाकिशोर ठाकुर, नागेंद्र सिंह, अमीत दुबे, लोकेश, प्रमोद पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.
मेहसी – प्रखंड जदयू कार्यकर्ता में शुक्रवार को बिहार सरकार के मंत्री सह निवर्तमान विधायक अवधेश प्रसाद कुशवाहा ने महात्मा गांधी के चित्र पर फुल माला चढा कर श्रद्धा सुमन अर्पित की.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मुश्ताक अहमद अंसारी, प्रदेश नेता राज किशोर ठाकुर, राजन कुमार, मुन्ना, भूषण कुशवाहा, ध्रुव कुशवाहा, ललन मिश्रा, सत्यनारायण पटेल सहित अन्य कार्यकर्ता थे. वही प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सत्या आश्रम में प्रखंड अध्रूक्ष तहसीन खां की अध्यक्षता में राष्ट्रपति महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री का जयंती मनाया.
कार्यक्रम में सत्यदेव आर्य, शमीअहमद, महादेवी प्रसाद, नूर आलम, जगन्नाथ सहनी, कुअर राम सहित अन्य कार्यकर्ता थे. पकड़ीदयाल – गांधी जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लालबाबू शास्त्री जयंती के अवसर पर प्रखंड के बीआर सी व विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाली गयी. इस मौके पर स्वीप कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गयी.
नप अध्यक्ष राधिका देवी, उपाध्यक्ष मनोज मनोज कुमार अहले सुबह गांधी स्मारक में गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. विद्यालय में बच्चा का पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री व गांधी जी जीवन आदर्शों को विस्तार से बतायी गयी. मौके पर संजय कुमार, रामाकांत सिंह, अखिलेश्वर कुमार झा, बब्लू कुमार, अनिल कुमार, संजय कुुमार, संजय कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
केसरिया – गांधी जयंती के अवसर पर देवी गंज स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर कई राजनीतिक दल व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया.
शुक्रवार की सुबह सामाजिक कार्यकर्ता मोहमद असलम साहब ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कर प्रतिमा स्थल का साफ सफाई की. उसके बाद डाॅ राजेश कुुमार, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बशीर अहमद खां, प्रखंड राजद अध्यक्ष मोहमद हातीम खां आदि उपस्थित थे.
चिरैया – महात्मा गांधी जयंती के मौके पर शुक्रवार को प्रखंड के खादी भंडार सहित विद्यालयों में गांधी जयंती धूम-धाम से मनाया गया. वही चिरैया स्थित खादी भंडार के प्रांगण में कांग्रेंस कमेटी के प्रखंड अध्यख उमाशंकर प्रसाद यादव ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा गांधी के विचारों पर चलने का आग्रह लोगों से किया. वही आदर्श मध्य विद्यालय चिरैया, अहिरौलिया, मीरपुर सहित अन्य विद्यालयों में भी जयंती धूमधाम से मनाया गया.
हरसिद्धि – गांधी जयंती के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों एवं संस्थानों में गांधी जी के प्रतिमा पर फुल चढाकर उनकों याद किया. मौके पर प्रधानाध्यपक सुरेश राम, प्रधानाध्यापिका शोभा कुमारी, संचालक डॉ राकेश कुमार, डा सी सहनी आदि लोग उपस्थित थे.
पताही – प्रखंड क्षेत्र के बोकाने स्थित प्रजापति सेवा सदन पुस्तकालय में शुक्रवार को गांधी जयंती समारोह का उद्घाटन आयुक्त अतुल प्रसाद ने किया. श्री प्रसाद एवं डीएम अनुपम कुमार ने सेवा सदन स्थित गांधी जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. श्री प्रसाद ने कहा की सत्य और अहिंसा के पुजारी गांधी जी के विचारों पर चलने से विकास होगा. मौके पर पकड़ीदयाल एसडीएम, शैलेश कुमार, डीएसपी विजय कुमार, पताही बीडीओ अमर कुमार, सीओ विनय कुमार, थाना अध्यक्ष अरूण कुमार, शिवशंकर शर्मा आदि शामिल थे.
अरेराज – गांधी जयंती के अवसर पर शुक्रवार को व्यवसायी रामेश्वर प्रसाद द्वारा गांधी चौक स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. वही उपस्थित लोगों के बीच मीठाइ बांट कर उन्हें याद किया गया. मौके पर आचार्य पं ओमप्रकाश पांडेय, वार्ड पार्षद रामनारायण प्रसाद, शिवशंकर सिंह, उमाकांत स्वर्णकार, कमलदेव प्रसाद, विकास आिद उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें