21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले मतदान, फिर जलपान का दिया छात्रों ने नारा

रक्सौल : आपका मतदान लोकतंत्र की जान है. इस लिए आगामी एक नवंबर को वोट डालने जरूर जाये. इसी अपील के साथ हाथों में मतदान के लिए जागरूक करने वाली तख्ती को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लौकरिया पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका व लौकरिया मध्य विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया. मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व […]

रक्सौल : आपका मतदान लोकतंत्र की जान है. इस लिए आगामी एक नवंबर को वोट डालने जरूर जाये.

इसी अपील के साथ हाथों में मतदान के लिए जागरूक करने वाली तख्ती को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लौकरिया पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका व लौकरिया मध्य विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया.

मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व सेक्टर आठ के सेक्टर पदाधिकारी राजेश कुमार ने किया. इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं व सेविकाओं ने लोगों से मतदान करने की अपील की. रैली के दौरान मतदाताओं को संबोधित करते हुए सेक्टर पदाधिकारी श्री कुमार ने अपील कि की बिना किसी के दबाव में आये हुए मतदान करना है. इस दौरान लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताया गया.

रैली लौकरिया मध्य विद्यालय से निकलकर गांव का भ्रमण करते हुए सिरिसिया निजामत होते हुए प्राथमिक विद्यालय पश्चिम टोला व पूर्वी टोला भ्रमण किया.
मौके पर महिला पर्यवेक्षिका सीमा कुमारी, बीएलओ लोकेश कुमार सिंह, उमाशंकर प्रसाद, राजू सिंह, अशोक सिंह, सेविका शिखा कुमारी, आशा कुमारी, आरती कुमारी, चन्द्रप्रभा मिश्रा, रीमा रानी सहित अन्य मौजूद थे.
रक्सौल. पहले मतदान फिर जलपान, एक वोट से होती है जीत या हार आदि नारों के साथ प्रखंड क्षेत्र स्थित परसौना तपसी पंचायत की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के द्वारा मंगलवार को पंचायत में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली में पोषक क्षेत्र के बच्चे भी शामिल थे.
मतदाता जागरूकता रैली का नेतृत्व महिला पर्यवेक्षिका सीमा कुमारी ने की. इस दौरान एलएस श्रीमती कुमारी ने लोगाें ने मतदान करने की अपील की. जागरूकता रैली के बाद सेविकाओं के द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्र में महिलाओं को मतदान के महत्व को बताया और बिना किसी दबाव में मतदान करने की अपील की.
मौके पर सेविका वीणा देवी, सुचिता देवी, सीता देवी, रूबैदा खातून सहित सहायिका चिंता देवी, सुनिता देवी सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें