Advertisement
वीरगंज में हिंसा, पांच की मौत
रक्सौल : नेपाल के वीरगंज में कफ्यरू के बाद भी स्थिति बेकाबू होती जा रही है. आंदोलनकारी किसी भी हालत में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. मंगलवार को भी आंदोलनकारियों व पुलिस के बीच जम कर झड़प हुई. इस दौरान पुलिस की गोली से पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं दो दर्जन से […]
रक्सौल : नेपाल के वीरगंज में कफ्यरू के बाद भी स्थिति बेकाबू होती जा रही है. आंदोलनकारी किसी भी हालत में पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. मंगलवार को भी आंदोलनकारियों व पुलिस के बीच जम कर झड़प हुई. इस दौरान पुलिस की गोली से पांच लोगों की मौत हो गयी.
वहीं दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है.आंदोलन की आग अब गांवों में भी पहुंच गयी है. आंदोलनकारियों ने ग्रामीण क्षेत्रों के 20 से अधिक पुलिस चौकियों को आग के हवाले कर दिया है.
आंदोलन को दबाने के लिए जगह-जगह सेना को तैनात किया गया है. चौकियों के पुलिसकर्मी वीरगंज भाग गये हैं. बताया जाता है कि भवानीपुर निवासी धर्मराज सिंह को पुलिस ने तड़के गोली मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.उधर, नारायणी अस्पताल में इलाज करा रहे पुलिस के जवानों व लोगों पर सेना के जवानों ने फायरिंग कर दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement