Advertisement
आशीष हत्याकांड : क्लासिक जीप से घूमता था छात्र
मोतिहारी : हर के डीएवी स्कूल के छात्र आशीष कुमार हत्याकांड में गौपुत्र सेना संरक्षक की संदिग्ध भूमिका सामने आ रही, जो आशीष को प्रतिदिन आशीष के स्कूल में पहुंचते गेट से क्लासिक जीप पर लेकर कहीं चला जाता था और शाम को घर के आसपास छोड़ देता था़ पूछताछ में डीएवी के छात्रों ने […]
मोतिहारी : हर के डीएवी स्कूल के छात्र आशीष कुमार हत्याकांड में गौपुत्र सेना संरक्षक की संदिग्ध भूमिका सामने आ रही, जो आशीष को प्रतिदिन आशीष के स्कूल में पहुंचते गेट से क्लासिक जीप पर लेकर कहीं चला जाता था और शाम को घर के आसपास छोड़ देता था़ पूछताछ में डीएवी के छात्रों ने पुलिस को उक्त जानकारी दी है़
एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि क्लासिक जीप से ले जाने वाले की पहचान संपत सिंह के रूप में की गयी है, जो मउ रोहतास का रहने वाला है और गौपुत्र सेना का राष्ट्रीय संरक्षक बताया जाता है़ जांच में जो कागजात मिले है, उसमें उक्त सेना का सदस्य आशीष भी था़
उन्होंने आशंका जतायी है कि संपत सिंह कुछ और बच्चों को गौपुत्र सेना का सदस्य बना गलत रास्ते की ओर ले जाता होगा़ ऐसे में अभिभावकों को भी स्कूल तक बच्चों के गतिविधियों पर ध्यान देना होगा़ साथ में मोहित नामक बच्चे की संदेहास्पद भूमिका सामने आ रही है़ पुलिस क्लासिक जीप की भी खोज में जुटी है़ इधर ननिहाल में परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है़
तीन माह में आठ दिन उपस्थिति से उठ रहा सवाल
चांदमारी स्थित जजर्र घर से आशीष का शव बरामद होने के बाद पुलिस जांच में यह बात सामने आयी है कि वह स्कूल जाकर क्लास नहीं करता था और किसी गलत संगत में बाहर निकल जाता था़ ऐसे में अन्य अभिभावकों को अपने बच्चों की क्लास उपस्थिति पर ध्यान देना होगा़ संपत सिंह के संगत में स्कूल के कई बच्चे है, जिसकी जांच की जा रही है़
तलाक के बाद मां के जीवन का डोर टूटा इकलौता चिराग था आशीष
ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक अतुल कुमार का इकलौता पुत्र था आशीष़ लेकिन मंद बुद्धि होने के कारण प्रबंधक और पत्नी में तलाक की बात जांच में सामने आयी है पुलिस के अनुसार प्रबंधक ने दूसरी शादी कर ली है, जिसके कारण आशीष को लेकर उसकी मां ननिहाल अंबिका नगर में रहती थी़ वैसे रिश्ते सामान्य थी़
यह भी बात सामने आ रही है कि सूचना पर पिता अतुल कुमार खगड़िया से मोतिहारी के लिए चल चुके है़ इधर आशीष के मौत से मां के जीवन का डोर टूट गया है क्योंकि तलाक के बाद पुत्र ही सहारा था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement