Advertisement
सैकड़ों छोटे-बड़े वाहनों से रैली में पहुंचा काफिला
मोतिहारी : मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में शनिवार को हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली में पूर्वी चंपारण जिले की ऐतिहासिक भागीदारी रही. कोने-कोने से भाजपा के नेता व कार्यकर्ता इस रैली में शामिल हुए और अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी पूर्वी चंपारण के बारह विधान सभा क्षेत्रों से निकला भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं […]
मोतिहारी : मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में शनिवार को हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिवर्तन रैली में पूर्वी चंपारण जिले की ऐतिहासिक भागीदारी रही. कोने-कोने से भाजपा के नेता व कार्यकर्ता इस रैली में शामिल हुए और अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करायी पूर्वी चंपारण के बारह विधान सभा क्षेत्रों से निकला भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं से खचाखच भरा वाहनों का काफिला जब एनची-28 पर पहुंचा और मुजफ्फर पुर के रवाना हुआ तब ऐसा लग रहा था कि काफिले के सामने मुजफ्फरपुर की दूरी छोटी हो गयी है
भाजपा जिलाध्यक्ष सुनीलमणि तिवारी के नेतृत्व में जहां हजारों कार्यकर्ता इस रैली में शामिल हुए तो दूसरी तरफ छह विधायकों प्रमोद कुमार,सचिंद्र सिंह ,रामचंद्र सहनी, डा. अजय सिंह,पवन जायसवाल व कृष्णनंदन पासवान के नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं की बड़ी फौज पहुंचा था़ पार्टी के मीडिया प्रभारी राजा ठाकुर ने बताया कि 150 बड़ी बसों पर सवार हो पार्टी के कार्यकर्ता व समर्थक पहुंचे थ़े इसी तरह 2776 बूथों से भी छोटी-छोटी गाड़ियां निकली थीं वहीं सुबह की इंटरसिटी ट्रेन व सप्तक्रांति से भी सवार होकर मोदी को सुनने के लिए लोग आये थे. महिला कार्यकर्ताओं का भी जत्था इस रैली में शामिल था.
नवनिर्वाचित विधान पार्षद राजेश गुप्ता उर्फ बब्लु गुप्ता के साथ भी कार्यकर्ताओं की एक बड़ी जमात यहां दिख रही थी़ उनके साथ रूपेश सिंह,लोकेश यादव, मनोज मुखिया,नागेन्द्र सिंह,रामाशंकर प्रसाद, राजू पासवान, बंटी समेत बड़ी संख्या में समर्थक पहुंचे थे उनके ज्ञानबाबू चौक स्थित पेट्रोल पंप से एक बड़ी हुजूम मोदी की रैली में शामिल हुई थी़
रेल यात्रियों की सुरक्षा को डॉग स्क्वॉयड व मेटल डिटेक्टर से हुई जांच
मोतिहारी : नमों की रैली में जाने वाले कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर शनिवार को रेलवे में हाई अलर्ट रहा. रेलवे की तमाम सुरक्षा एजेंसी सुरक्षा को लेकर मुस्तैद दिखी. बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाले तकरीबन तमाम ट्रेनों की जांच डॉग स्कवॉड मेटल डिटेक्टर से की जा रही थी. समस्तीपुर मंडल से आये आरपीएफ डॉग स्क्वॉड की टीम ट्रेनों में विस्फोटक पदार्थ की जांच की.
इसमें स्थानीय आरपीएफ के पदाधिकारी सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार के नेतृत्व में एसआई जनार्दन यादव, हरेन्द्र प्रसाद, कॉस्टेबल नविन कुमार, विकास कुमार सिंह, नीरज मिश्र आदि के सहयोग से सघन जांच किया गया. इधर बापूधाम मोतिहारी जीआरपी टीम भी मेटल डिटेक्टर से ट्रेन एवं प्लेटफॉम पर संदिग्ध गतिविधि के यात्रिओं की जांच किया. यात्री सुरक्षा को लेकर ट्रनों में भी सुरक्षा के मद्देनजर सिविल में जवानों को डयूटी पर तैनात किया गया था.
मांग के अनुसार कम पड़ीं गाड़ियां
मोतिहारी .भाड़े पर वाहन चलवाने वाले राजीव शर्मा उर्फ टुल्लू सिंह ने कहा कि सभी गाड़ियांरैली के लिए बुक हैं. एक गाड़ी एक हजार में और तेल अलग से . मांग के अनुसार वाहन की संख्या कम पड़ गई . ऐसे में शनिवार को किसी को भाड़े की छोटी गाड़ियां कम पड़ गई. रविवार से फिर पूर्व की तरह गाड़ियां मिलेंगी.
गाड़ियों के काफिले के साथ निकले नेता
मोतिहारी : जिले के चिरैया व पताही क्षेत्र से करीब 74 छोटी गाड़ियों के काफिले के साथ युवा नेता अमित अभिषेक उर्फ लडू सिंह निकले. श्री सिंह ने रैली में जाने से पूर्व पूजा अर्चना की . पूछने पर कहा कि उपर वाले की पूजा अर्चना के बगैर कोई काम करना ठीक नहीं है .
सो पूजा करके वोटरों के साथ रैली के लिए निकले हैं. उन्होंने कहा कि रैली को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा. लोग स्वयं वाहन सुविधा की मांग कर जाने को उत्सुक थे. लोगों की उत्सुकता इतनी थी कि गाड़ियों की संख्या कम पड़ने पर लोग ट्रेन से भी निकल गये .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement