Advertisement
व्यवसायी भाइयों से पिस्टल दिखाकर 32 हजार की लूट
मोतिहारी : छौड़ादानो थाना अंतर्गत सेमरहिया गांव में लूटपाट का विरोध करने पर एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया़ घायलों में नौशाद आलम, जावेद आलम, मो असलम, परवेज आलम, आरूण अंसारी व तबरेज आलम का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़ इस संबंध में […]
मोतिहारी : छौड़ादानो थाना अंतर्गत सेमरहिया गांव में लूटपाट का विरोध करने पर एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को धारदार हथियार से मार घायल कर दिया गया़
घायलों में नौशाद आलम, जावेद आलम, मो असलम, परवेज आलम, आरूण अंसारी व तबरेज आलम का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़ इस संबंध में रहमान मियां ने पुलिस कैंप में आवेदन दिया है़ उसने पुलिस को बताया है कि पुत्र हारूण अंसारी व भतीजा तबरेज आलम परचुन की दुकान बंद कर घर लौट रहे थ़े
इस दौरान गांव के चौराहे पर आविद हुसैन व साहिद हुसैन ने दोनों को घेर लिया़ पिस्टल का भय दिखा तबरेज से रंगदारी स्वरूप 20 हजार व हारूण से 12 हजार नकद छीन लिया़ दोनों के चिखने की आवाज सुन घर वाले घटना स्थल पर पहुंच विरोध किया, जिसके बाद दोनों बदमाशों ने परिजनों ने मिलकर फरसा, बरछी व भाला से मार सभी को घायल कर दिया़
हमलावरों ने मारपीट के बाद घर में घुसकर पेटी तोड़ एक लाख का आभूशण भी लूट लिया़ पुलिस कैंप के पदाधिकारी दीपक साह ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए छौड़ादानो थाना में भेजा जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement