Advertisement
राजू चकिया का निकला
मोतिहारी : पाकिस्तान जेल में बंद राजू राय चकिया के भुअन छपरा गांव का रहने वाला है़ उसका गृहजिला कटिहार है, लेकिन बचपन से ही भुअन छपरा में अपने नाना बाबूराम राय के पास रहता था़ 1997 में मजदूरी करने लुधियाना गया, उसके बाद लापता हो गया़ 14 जुलाई को प्रभात खबर ने पाक जेल […]
मोतिहारी : पाकिस्तान जेल में बंद राजू राय चकिया के भुअन छपरा गांव का रहने वाला है़ उसका गृहजिला कटिहार है, लेकिन बचपन से ही भुअन छपरा में अपने नाना बाबूराम राय के पास रहता था़ 1997 में मजदूरी करने लुधियाना गया, उसके बाद लापता हो गया़
14 जुलाई को प्रभात खबर ने पाक जेल में बंद 22 भारतीयों में एक मोतिहारी का शीर्षक से छापी, जिसके बाद राजू के परिजनों की बुझी आंखों में उम्मीद की खुशी छलक उठी़ राजू का भाई ललन राय प्रभात खबर लेकर थाना पहुंचा़ उसने पुलिस को सारी कहानी बतायी़ ललन ने बताया कि 1974 में उसका पूरा परिवार कटिहार से चकिया रहने चला आया, क्योंकि उसकी मां अपने परिवार की एकलौती संतान थी़ 1997 में गांव के बैधनाथ राउत व अन्य के साथ मजदूरी करने लुधियाना गया़ साथ गये लोग वापस लौट आये, जबकि मेरा भाई नहीं लौटा़
पूछने पर लोगों ने बताया कि कही चला गया होगा़ जिसने जहां बताया वहा-वहां उसकी तलाश में भटकता रहा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला़ उसने बताया कि राजू के पैर के साथ भैंव पर कटे का निशान है़ मेरा भाई कैसे छुटेगा, इसके लिए मैं थाना से लेकर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति से मिलूंगा़ मेरा भाई भटक कर पाकिस्तान चला गया होगा़ इधर स्थानीय मुखिया अशोक यादव ने बताया कि बचपन से यहीं रहता था और मोटा दिमाग का था़ हो सकता है कि काम के दौरान भटक कर पाकिस्तान के सीमा में प्रवेश कर गया होगा़ इसे छुड़ाने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जायेगा़
प्रभात खबर में जगायी उम्मीद
ललन राय ने कहा कि प्रभात खबर अखबार ने मेरे खोये हुए भाई को खोज निकाला़ अखबार के माध्यम से चकिया व भूवन छपरा तक के लोगों ने खबर पढ कर मेरे भाई के संबंध में बताया कि वह पाकिस्तान जेल में बंद है़ उसके बाद हम थाना आये है़ हम प्रभात खबर के शुक्रगुजार है़ भाई को छुड़ाने में भी इसी तरह मदद मिलेंगी़
क्या कहते हैं अधिकारी
चकिया इंस्पेक्टर एके आजाद ने बताया कि ललन राय प्रभात खबर अखबार लेकर थाना पहुंचा था़ उसने अपने भाई राजू की तस्वीर के साथ एक आवदेन दिया है, जिसमें सारी कहानी का उल्लेख है़ मामला अंतराष्ट्रीय है़ इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दिया जायेगा़ निर्देश के आलोक में आगे की कार्रवाई की जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement