Advertisement
विस चुनाव को ले सीमावर्ती इलाकों में हथियारों के सौदागर सक्रिय
मोतिहारी : विधान सभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में हथियार के सौदागर सक्रिय है़ मुंगेर व नालंदा से हथियार का खेप मंगा कर इकठ्ठा किया जा रहा है़ मोतिहारी के गांधी मैदान व रामगढ़वा से गिरफ्तार हथियार के चार सौदागरों से पुलिस को इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है़ एएसपी प्रमोद कुमार मंडल […]
मोतिहारी : विधान सभा चुनाव को लेकर सीमावर्ती इलाकों में हथियार के सौदागर सक्रिय है़ मुंगेर व नालंदा से हथियार का खेप मंगा कर इकठ्ठा किया जा रहा है़ मोतिहारी के गांधी मैदान व रामगढ़वा से गिरफ्तार हथियार के चार सौदागरों से पुलिस को इस संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है़
एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि गिरफ्तार आर्म्स सप्लायरों के पास से बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है़ इनके नेटवर्क को खंघालने के लिए पुलिस टीम मुंगेर व नालंदा भेजा जायेगा़
उन्होंने बताया कि आधा दर्जन आपराधिक मामलों में सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद कुख्यात मुन्ना पांडेय मुंगेर व नालंदा से हथियार का खेप मंगाकर अपराधियों को सप्लाई कर रहा है़
गिरफ्तार चारों युवक उसे के शार्गिद है़ मुन्ना को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी़ एएसपी के अनुसार, मुन्ना पांडेय ने तुरकौलिया मजुराहा के विकास कुमार व रामगढ़वा धनहर दिहुली साहेब पांडेय को हथियार उपलब्ध कराया़ दोनों से परसा नेपाल के मन्नु कुमार व रक्सौल के विशाल कुमार ने कारतूस व हथियार लिया़ यह हथियार रिमांड होम मोतिहारी से फरार पप्पु गिरि को सौंपना था़
इससे पहले एसपी जितेंद्र राणा को रक्सौल में होने वाले हथियार डिलिंग होने की भनक लगी़ एसपी के निर्देश पर रामगढ़वा थानाध्यक्ष कुमार रौशन ने बाइक से हथियार लेकर जा रहे दो युवकों को रंगेहाथ पक़ड लिया़ इनके निशानदेही पर गांधी मैदान से मुन्ना पांडेय के दोनों शार्गिद पकड़े गय़े
रक्सौल का मोस्ट वांटेड है पप्पु गिरि
पप्पु गिरि रक्सौल का मोस्ट वांटेड है़ रामगढ़वा पेट्रोल पंप लूट, रक्सौल में मिठाई दुकान पर बम विस्फोट, रंगदारी सहित आधा दर्जन मामलों में रिमांड होम मोतिहारी में बंद था़ छह जुलाई को किशोर न्यायालय में पेशी के दौरान गार्ड को चमका देकर फरार हो गया़ फिलहाल रक्सौल में आर्म्स खरीद-बेच के साथ आपराधिक गतिविधि में सलिप्त है़
सुधा डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर से लूट में शामिल
चांदमारी चौक के पास सुधा डेयरी के डिस्ट्रीब्यूटर अंजनी कुमार श्रीवास्तव से हथियार के बल पर पांच लाख लुटने में इसी गैंग का हाथ है़ एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया अंजनी श्रीवास्तव से गिरफ्तार बदमाशों की पहचान करायी जायेगी़ ऐसी सूचना मिल रही है कि फायरिंग व लूट की घटना को अंजाम देने में इन बदमाशों का हाथ है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement