Advertisement
जिले को तीन करोड़ 59 लाख आवंटित
खरीफ फसल के लिए पूर्वी चंपारण को मिली राशि, किसानों को मिलेगी राहत मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में सामान्य से कम वर्षा होने को ले खरीफ खेती के लिए सरकार करीब तीन करोड़ 59 लाख की राशि आवंटित की है़ ताकि खरीफ की खेती प्रभावित न हो सके . विभाग से मिली जानकारी के […]
खरीफ फसल के लिए पूर्वी चंपारण को मिली राशि, किसानों को मिलेगी राहत
मोतिहारी : पूर्वी चंपारण जिले में सामान्य से कम वर्षा होने को ले खरीफ खेती के लिए सरकार करीब तीन करोड़ 59 लाख की राशि आवंटित की है़ ताकि खरीफ की खेती प्रभावित न हो सके .
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आवंटित राशि विभागी प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रखंडों को आवंटित कर दी जायेगी और प्रखंड के माध्यम से किसानों के बीच राशि वितरित की जायेगी़ नियमानुसार खरीफ सिंचाई के लिए प्रति किसान प्रति एकड़ 250 रुपये की दर से राशि का भुगतान किया जायेगा़ यह राशि खरीफ की तीन सिंचाई के लिए करीब 750 रुपये होगी़ राशि आवंटन के पीछे सरकार की मंशा है कि पर्याप्त वर्षा नहीं हाने की स्थिति में पानी के आभाव में खरीफ फ सल प्रभावित न हो़ अभी तक के जो आंकड़े वर्षा के है़ वह वर्ष 2014 में हुई सामान्य वर्षा से भी कम है़
विभाग का 71.96 प्रतिशत धानरोपनी का दावा
बूंदा-बूंदी, निजी नलकूप व नहरों से अब तक जो खरीफ (धान रोपनी) खेती की गयी है़ वह विभाग के आंकड़ों में 71.96 प्रतिशत है़ इस वर्ष कुल धान खेती का लक्ष्य करीब एक लाख 85 हजार हेक्टेयर है, उसमें अब तक (14 जुलाई) एक लाख 60 हजार 242 हेक्टेयर धान रोपनी हो पाया है़ शेष खेतों में रोपनी का कार्य जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement