25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदिग्ध सैप जवान मनोज ठाकुर धराया

सेंट्रल जेल का कक्षपाल हत्याकांड मोतिहारी : सेंट्रल जेल मोतिहारी के कक्षपाल रवींद्र राय हत्याकांड में संदिग्ध सैप जवान मनोज ठाकुर पकड़ा गया़ नगर पुलिस ने उसे मंगलवार को कचहरी चौक से धर दबोचा़ वह कक्षपाल की हत्या के बाद से गायब था़एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि संदेह के आधार पर हिरासत में […]

सेंट्रल जेल का कक्षपाल हत्याकांड
मोतिहारी : सेंट्रल जेल मोतिहारी के कक्षपाल रवींद्र राय हत्याकांड में संदिग्ध सैप जवान मनोज ठाकुर पकड़ा गया़ नगर पुलिस ने उसे मंगलवार को कचहरी चौक से धर दबोचा़ वह कक्षपाल की हत्या के बाद से गायब था़एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि संदेह के आधार पर हिरासत में लिये गये सैप जवान मनोज ठाकुर से पूछताछ चल रही है़ हत्याकांड में महत्वपूर्ण खुलासा होने की संभावना है़
उन्होंने बताया कि कक्षपाल के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया है़ जांच में बात सामने आयी है कि सात जुलाई की देर शाम 7:45 बजे से कक्षपाल का मोबाइल बंद हो गया़ यानी उसकी हत्या सात जुलाई की शाम 7:30 बजे के आसपास की गयी है़ पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी कह रहा है कि शव बरामद होने से 24 से 48 घंटे पहले हत्या की गयी है़
घटना स्थल को देखने से भी पता चल रहा है कि उसकी हत्या किसी दूसरी जगह कर देर रात में शव लाकर फेंका गया है़ जिस जगह से शव मिला है, उसके ठिक सामने घनी आबादी वाला मुहल्ला है, जबकि पिछे सुरक्षाकर्मियों का बैरक़ ऐसे में दिन के उजाले में उस जगह पर शव लाकर फेंकना संभव नहीं़ इस तरह के तमाम साक्ष्य यह पुष्ट कर रहा है कि कक्षपाल की हत्या सात जुलाई की रात में ही की गयी है़
इधर, जेल प्रशासन का कहना है कि कक्षपाल रवींद्र राय आठ जुलाई की सुबह छह बजे तक ड्यूटी किया है और नौ बजे सुबह तक उसको जेल के अंदर देखा गया है़
ड्यूटी रजिस्टर पर उसका हस्ताक्षर भी है़
जेल प्रशासन की इस दलिल को पुलिस मानने को तैयार नहीं, क्योंकि किसी भी व्यक्ति के मोबाइल पर 24 घंटा के अंदर एक भी कॉल आये, विश्वास करने वाली बात नहीं है़ यहां बताते चले कि हिरासत में लिया गया सैप जवान पूर्व सैनिक संघ का जिलाध्यक्ष है़ चिरैया थाना के मिश्रौलिया गांव में उसका घर है़ गत साल अपराधियों ने उसे गोली मार घायल भी किया था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें