Advertisement
कुव्यवस्था की भेंट चढ़ा जॉब कार्ड शिविर
रक्सौल : प्रखंड परिसर में मंगलवार को लगायी गयी जॉब कार्ड बनाने की शिविर कुव्यवस्था की भेट चढ़ गयी. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से अपना जॉब कार्ड बनवाने के लिए इंदिरा आवास प्रतीक्षा सूची के लाभुक शिविर में कोई मुक्कमल व्यवस्था नहीं होंने के कारण चिलचिलाती धूप में मनरेगा कार्यालय के समक्ष खड़े दिखे. मिली […]
रक्सौल : प्रखंड परिसर में मंगलवार को लगायी गयी जॉब कार्ड बनाने की शिविर कुव्यवस्था की भेट चढ़ गयी. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से अपना जॉब कार्ड बनवाने के लिए इंदिरा आवास प्रतीक्षा सूची के लाभुक शिविर में कोई मुक्कमल व्यवस्था नहीं होंने के कारण चिलचिलाती धूप में मनरेगा कार्यालय के समक्ष खड़े दिखे.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग के पत्रंक 236412 दिनांक एक जुलाई में निहित निर्देश एवं अभिकरण कार्यालय के आदेश के ज्ञापांक 852 दिनांक चार जुलाई के आलोक में मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड धारक एवं मनरेगाकर्मियों के शत प्रतिशत आधार पंजीकरण के लिये शिविर का आयोजन किया जाना था. शिविर में वर्ष 2015-16 में चयनित इंदिरा आवास लाभुकों को जॉब कार्ड निर्गत कर आधार व बैंक खाता नंबर से जोड़ना था.
इसके लिए इंदिरा आवास सहायकों के द्वारा प्रतीक्षा सूची में चयनित लोगों को सूचना दी गयी थी, जिसके आलोक में ग्रामीण क्षेत्रों की इंदिरा आवास प्रतीक्षा सूची की महिलाएं मनरेगा कार्यालय पहुंची जहां मात्र एक टेबुल बरामदे में लगाकर अधिकारियों के द्वारा आवेदन लिया जा रहा था. महिलाएं बरामदे के बाहर धूप में खड़ी थी. जॉब कार्ड बनाने व लाभुकों को आधार कार्ड व बैंक खाता से जोड़ने का काम खानापूर्ति बन कर रह गयी.
प्रखंड के 13 पंचायतों में पूर्व से 14 हजार जॉब कार्डधारी है. इसकी जानकारी देते हुए पीओ संजय कुमार सिंह ने बताया कि सितंबर 2014 के पूर्व में करीब एक हजार जॉब कार्डधारी को काम दिया गया. उस समय पक्का वर्क का काम चल रहा था. सितंबर के बाद अभी तक कोई एलॉटमेंट नहीं रहने के कारण किसी भी जॉब कार्डधारी को काम नहीं दिया जा सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement