Advertisement
मुखिया पुत्र पर जानलेवा हमला
मोतिहारी : नियोजित शिक्षक के अवैध प्रमाण पत्र को वैध नहीं करने पर मुखिया के पुत्र पर जानलेवा हमला किया गया, उससे पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी़ वहीं मारपीट के दौरान उनके गले से सोने का चेन छीन लिया गया, जिसकी कीमत लगभग 45 हजार बताया जाता है़ घायल युवक का नाम सुमित कुमार […]
मोतिहारी : नियोजित शिक्षक के अवैध प्रमाण पत्र को वैध नहीं करने पर मुखिया के पुत्र पर जानलेवा हमला किया गया, उससे पांच लाख की रंगदारी मांगी गयी़ वहीं मारपीट के दौरान उनके गले से सोने का चेन छीन लिया गया, जिसकी कीमत लगभग 45 हजार बताया जाता है़ घायल युवक का नाम सुमित कुमार उर्फ बब्लू सिंह पिता हरिशंकर सिंह लोकाई बेलवा पिपरा का रहनेवाला बताया जाता है़ घायल युवक का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है़
घायल सुमित द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि मेरी मांग उषा देवी मुखिया है़ उच्च न्यायालय के आदेश पर नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्र की जांच चल रही है़ पूर्व में नियोजित शिक्षक गौतम राणा उर्फ पप्पू सिंह पिता चंद्रभूषण सिंह मधुडीह पिपरा का नियोजन गांवा रांधी द्वारा जारी प्रमाण पत्र के आधार पर हुआ था, जो अवैध है़ पूर्व में उनके द्वारा मुङो एवं मेरी मां को धमकी दिया गया कि यदि मेरो पक्ष में प्रतिवेदन नहीं करने पर पांच लाख रूपये की रंगदारी वसूल करूंगा़ साथ ही जान से हाथ धोना पडेगा़
गुरूवार की देर शाम मोटरसाइकिल से मोतिहारी आ रहा था कि महारानी गांव के समीप चिरई राय उर्फ जलांधर राय पिता अंबिका राय, भकोल राय पिता हीरा राय सभी महारानी गांव के हाथ में छोटा पिस्टल रोका और पूछा कि गौतम राणा का रिपोर्ट पक्ष में हुआ कि नहीं उसके बाद वे लोग फ ायर कर दिय़े गोली नहीं लगी़ फि र जेब से चाकू निकाल गले पर वार कर दिया और सोने का चेन छीन कर भाग निकल़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement