21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल से सटी सीमा सील, अलर्ट

विधान परिषद चुनाव : सारी तैयारी पूरी, अधिकारियों को निर्देश रक्सौल : विधान परिषद चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान कक्ष के रूप में अंचलाधिकारी के कार्यालय कक्ष को अधिकृत किया गया है. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा, जो दिन के चार बजे तक जारी रहेगा. प्रखंड क्षेत्र […]

विधान परिषद चुनाव : सारी तैयारी पूरी, अधिकारियों को निर्देश
रक्सौल : विधान परिषद चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मतदान कक्ष के रूप में अंचलाधिकारी के कार्यालय कक्ष को अधिकृत किया गया है. मतदान सुबह आठ बजे से शुरू होगा, जो दिन के चार बजे तक जारी रहेगा. प्रखंड क्षेत्र के कुल 251 मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
इस चुनाव में लोग प्रथम वरीयता से लेकर अंतिम चार वरीयता तक अपना मतदान कर सकेंगे. इतना ही नहीं पांचवें क्रम पर कोई प्रत्याशी पसंद नहीं है (नोटा) पर भी मत दिया जा सकता है. इसके लिए पांचवें नंबर पर क्रॉस या सही का निशान लगाना होगा.
निरक्षर वोटर होंगे परेशान
अनपढ़ मतदाताओं को मत देने में परेशानी हो सकती है, क्योंकि वे अपने साथ मत देने के लिए सहयोगी लेकर नहीं जा सकेंगे. चुनाव के लिए जो मतदाता सूची पीठासीन पदाधिकारी को प्राप्त हुई है, उसमें पहले से ही अनपढ़ मतदाताओं के साथ सहयोगी का उल्लेख है.
जिन लोगों द्वारा पहले से जिलाधिकारी को सहयोगी ले जाने के लिए आवेदन दिया गया है, उन्हें ही चुनाव के दिन सहयोगी ले जाने की अनुमति होगी. मिली जानकारी के अनुसार रक्सौल व आदापुर प्रखंड से एक भी लोगों का आवेदन जिलाधिकारी के यहां नहीं पड़ा है, जिसके कारण यहां के कोई भी अनपढ़ मतदाता अपने साथ सहयोगी नहीं ले जा सकेंगे. जबकि रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के लगभग 15 से 20 प्रतिशत मतदाता लिखना-पढ़ना नहीं जानते. यानि ऐसे मतदाताओं की संख्या 40 से 50 है. जबकि आदापुर प्रखंड में 25 से 30 फीसदी मतदाता अनपढ़ है. ऐसे में यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कई मतदाता चुनाव के दौरान गलती कर सकते हैं.
लागू रहेगी धारा 144
चुनाव के दौरान मतदान केंद्र से सौ मीटर की दूरी तक धारा 144 मतदान के अंतिम समय तक लागू रहेगी. चुनाव को लेकर तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. स्टेशन रोड से ब्लॉक की ओर जाने में बॉर्डर किंग होटल के पास, कौड़िहार चौक से प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क व ब्लॉक परिसर में जाने वाली सड़क पर बैरिकेट बनाया गया है, जहां प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.
रामगढ़वा. निकाय प्राधिकार चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रखंड परिसर में मतदान केंद्र बनाया
गया है.
इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ उमेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड में निकाय चुनाव में कुल 281 मतदाता हैं. इसमें विधायक, दो जिला परिषद सदस्य, सोलह मुखिया, 23 पंचायत समिति सदस्य सहित 239 वार्ड सदस्य शामिल हैं. मतदान में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए ऑन लाइन ब्रॉड-कास्टिंग की व्यवस्था की गयी है. मतदान सुबह आठ बजे से प्रारंभ होगा जो कि शाम 4 बजे तक चलेगा.
चिरैया : शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोढ़िया गांव में बकाया रुपया मांगने गये एक व्यक्ति को मारपीट कर घायल कर दिया गया़ घायल कृष्णा को ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए ढाका रेफ रल अस्पताल पहुंचाया गया, जिसकी स्थिति चिकित्सकों ने नाजुक बताया है़ होश आने के बाद घायल कृष्णा के बयान पर गांव के ही जीतन पंडित, स्वरूप पंडित, गजेंद्र पंडित सहित अन्य सात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है़
प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपितों से कर्ज वसूली करने गये थे कि इसी बीच वे आक्रोशित हो गये और मारपीट करने लग़े फिर रस्सी से खंभा में बांधकर तब तक पीटते रहे, जब तक वह बेहोश नहीं हो गया़ इसी क्रम में धारदार हथियार से वार कर उसका सिर फोड़ दिया़ इस मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है, उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें