Advertisement
मंत्री ने मांगा महागंठबंधन प्रत्याशी के लिए वोट
सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रूपौली बुजुर्ग, बरबट्टा लाट बसेपुरा, सरायरंजन पूर्वी व पश्चिमी, झखरा व विशंभरपुर एलौथ पंचायतों में जदयू कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चौपाल सभा की. इसमें पर्चा पर चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों व किसान, नौजवानों के बीच नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार की नौ सालों की उपलब्धियों व विकास कार्यों […]
सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रूपौली बुजुर्ग, बरबट्टा लाट बसेपुरा, सरायरंजन पूर्वी व पश्चिमी, झखरा व विशंभरपुर एलौथ पंचायतों में जदयू कार्यकर्ताओं ने शनिवार को चौपाल सभा की.
इसमें पर्चा पर चर्चा के दौरान जनप्रतिनिधियों व किसान, नौजवानों के बीच नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार की नौ सालों की उपलब्धियों व विकास कार्यों को बताया.
प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामश्रय प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में लोगों को विस्तारपूर्वक बताया. सूबे के कृषि एवं जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार के द्वारा सूबे के हर वर्ग के लोगों का न्याय के साथ सर्वागीण विकासहुआ है.
उन्होंने महागंठबंधन के विधान परिषद उम्मीदवार रोमा भारती मत देने की अपील की. मौके पर प्रदेश सचिव अनिल सिंह पूर्व विधायक संत रामाश्रय ईश्वर, बथुआ पंचायत के मुखिया विश्वनाथ प्रसाद सिंह, अनिल सिंह बाबा, राज कुमार शर्मा, पैक्स अध्यक्ष जयंत कुमार चौधरी, हेमंत चौधरी, रामाश्रय प्रसाद सिंह, कृष्णा गोपाल सिंह, रामलाल झा, विपिन ईश्वरआदि थे.
मोरवा : महागंठबंधन की बैठक पुरूषोत्तमपुर उच्च विद्यालय भवन में प्रखंड जदयू अध्यक्ष जयकृष्ण राय की अध्यक्षता में हुई. इसमें महागंठबंधन के घटक दलों के नेताओं ने सर्वसम्मति से राजद के विधान परिषद उम्मीदवार रोमा भारती को प्रथम वरीयता का वोट देने का निर्णय लिया. बिहार सरकार के मंत्री बैद्यनाथ सहनी ने कहा कि आगामी विधान सभा की चुनाव की दशा और दिशा इसी चुनाव से तय होंगे. राजद के प्रदेश महासचिव फैजुर्रहमान फैज ने कहा कि लोक सभा चुनाव में लोगों को गलत दिलासा देकर वोट ठगा गया.
अबकी बार लोग सचेत हो गये हैं. राजद के जिला अध्यक्ष रामाश्रय सहनी ने सभी प्रतिनिधियों से एकजुट होकर वोट करने की अपील की. पूर्व सांसद अश्वमेघ देवी एवं आलोक कुमार मेहता ने वोटरों से अपील की कि गलत लोगों के झांसा में न आये और महागंठबंधन की उम्मीदवार को सेवा करने का मौका दें. पूर्व विधायक रामचन्द्र सिंह निषाद ने रोमा को दान में वोट देने की अपील लोगों से की. कांग्रेस के अबू तमीम, जदयू के प्रधान महासचिव देवनाथ सिंह, राकांपा के अमरेश कुशवाहा आदि ने समय की मांग को देखते हुये गंठबंधन की उम्मीदवार को विजयी बनाने का आह्वान किया.
मौके पर देवानन्द वर्मा, बच्चा बाबू, प्रमोद राय, सुरेन्द्र शर्मा, बैजनाथ शर्मा, अरविन्द सिंह, अरविन्द राय, रामाननद राय, राजीव चौधरी, फूलचंद सहनी, राजेन्द्र थगत, जगन्नाथ प्रसाद यादव, बिरिया देवी, दिनेश यादव, धनिक लाल राम, डा. जयशंकर प्रसाद, संजीव ठाकुर, मदन प्रसाद यादव समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement