28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व पर चर्चा

सिकरहना : ढाका प्रखंड के हनुमान नगर गांव में गुरुवार को कैलाश चौधरी के निवास स्थान के समीप बगीचा में प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं ने चर्चा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश राम ने की़ जदयू जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद वसी अख्तर ने संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश […]

सिकरहना : ढाका प्रखंड के हनुमान नगर गांव में गुरुवार को कैलाश चौधरी के निवास स्थान के समीप बगीचा में प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं ने चर्चा चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया़ कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिनेश राम ने की़ जदयू जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद वसी अख्तर ने संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार के ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने पहली बार प्रथम श्रेणी से सफ ल छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दस हजार रुपये देने का कार्य किया़
वहीं छात्राओं के लिए साइकिल और पोशाक राशि योजना लागू किया गया़ साथ ही कृषि को बढ़ावा देने के लिए रोड मैप तैयार किया है, जिसके द्वारा किसानों को कृषि संबंधी सामग्री खरीद पर सब्सिडी दी जाती है़ खेती को कारगर बनाने के लिए किसानों को मुफ्त में मूंग बीज व ढैंचा का बीज दिया जाता है़
इस प्रकार से प्रदेश सरकार जनहित में बहुत सी योजनाएं चलायी जा रही है़ं मौके पर मोहम्मद एकरामूल हक, विद्यानंद राम, नैयर आजम, डॉ राजेश पटेल, विनोद कुमार, शिवपुजन राय, अशोक कुमार सिंह, अरविंद कुमार, इंद्रजीत पासवान, कमलेश ठाकुर, कैलाश चौधुर, अनिल पटेल, मोहम्मद हारूण, मजहर आलम, रामउग्र दास, दिनेश राम मौजूद थे.
घोड़ासहन. ‘आगे बढ़ता रहे बिहार फिर एक बार नीतीश सरकार’ चौपाल कार्यक्रम के तहत प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड के पंचायतों में चौपाल लगायी गयी. इस दौरान बिहार सरकार के दो साल के योजनाओं को जन- जन से रू-ब-रू कराने व एक बार फिर से नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व की चर्चा की जा रही है. कार्यकताओं ने घूम- घूम कर नीतीश के कार्यो को जनता के बीच रखा.
इसमें छात्रवृत्ति, साइकिल योजनाओं, पोशाक योजना, वृद्धापेंशन समेत सरकार के दर्जनों उपलब्धियों को बताया गया. मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष नरेश प्रसाद कुशवाहा, शंभु पटेल, योगेंद्र राम, बच्चलाल साह, परदेसी कुशवाहा, मनोज श्रीवास्तव, अजय सिंह, समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
गोविंदगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ममरखा पंचायत के मलाही वार्ड नं 8 में परचा पर चर्चा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिला उपाध्यक्ष सह जिला संगठन प्रभारी चंदेश्वर प्रसाद द्वारा किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो की विस्तृत चर्चा की गई. वहीं केंद्र सरकार द्वारा बिहार के साथ किये जा रहे सौतेलेपन व्यवहार की निंदा की गई. जिला संगठन प्रभारी श्री प्रसाद ने बताया कि पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर कार्यक्रम 24 जून से 30 जून तक चलाया जायेगा, जहां क्षेत्र के चिह्न्ति स्थानों पर कार्यक्रम कराया जायेगा.
मौके पर मुखिया पति ज्वाला प्रसाद, ध्रुप कुमार यादव, चुन्नु प्रसाद, प्रियरंजन कुमार, संतोष कुमार, दिनेश प्रसाद, अरविंद प्रसाद मौजूद थे. ढाका. ढाका प्रखंड के जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष नेहाल अख्तर के अध्यक्षता में परचा पर चर्चा कार्यक्रम गुरुवार को जटवलिया बड़हरवा फ तेमहम्मद तेलहारा पंचायत में किया गया़ इस कार्यक्रम को सफ ल बनाने के लिए पार्टी के सेवा दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, छात्र समागम के अक्षय कुमार, जमील अख्तर, खालीद अनवर, इंजजार अहमद, अमरेंद्र कुमार, अशोक कुमार सिंह, केशव शर्मा, चंचल ठाकुर, रामनाथ सिंह आदि उपस्थित थ़े
सुगौली.
प्रखंड के माली पंचायत के बेलटोला में जदयू ने आगे बढ़ता बिहार फिर एक बार नीतीश कुमार कार्यक्रम के तहत परचा पर चर्चा का आयोजन गुरुवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता विधान सभा प्रभारी ई शशिभूषण ने की.
कार्यक्रम में पटना से आये यंग युवा नीतीश कुमार के संचालक रमण ने भी हिस्सा लिया. चौपाल में युवाओं को बढ़ते बिहार का भविष्य बताते हुए एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार बनाने व सुगौली विधानसभा क्षेत्र से शशि भूषण सिंह को जिताने का संकल्प किया गया. चौपाल कार्यक्रम का संचालन सरपंच जीवन गिरि ने किया. इसमें बलराम सिंह, रवि पटेल, राजेंद्र सहनी, राजीव सहनी, एकराम हुसैन, राकेश पटेल, मुकेश साह उपस्थित थे.
बंजरिया. चौपाल कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रखंड अध्यक्ष हरेराम महतो की अध्यक्षता में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चौथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सिसवनिया, मोहमदपुर, गोबरी, मुकलिसपुर, झकीया, पचरोखा, सिधिया टिबन व सेनरा पंचायत के कई गांव में जदयू कार्यकताओं द्वारा चौपाल लगायी गयी.
कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा जनहित में किये गये कार्यो के बारे में आम जनता को बताया गया. साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा लागू की गयी योजनाओं के बारे में सीधे जनता से जानकारी ली गयी. पर्यवेक्षक कार्य विधायक श्याम बिहारी प्रसाद कर रहे है. वही कार्यक्रम में कमरेआजम, अनियल होदा, कैयामुल हक, विनय कुशवाहा, डा नवल किशोर प्रसाद, हरि ठाकुर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें