Advertisement
मोतिहारी में प्लांट लगाने की पहल शुरू
मोतिहारी : घरेलू कचरा ऊ र्जा व जैव उर्वरक का स्नेत बनेगा़ नन री-साइकिल कचरा उपयोग में लाया जायेगा, जिससे बायोगैस, बिजली व जैविक खाद तैयार होगी़ आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक से कचरा निस्तारण की समस्या से निजात मिलेगी़ वहीं कचरा से तैयार उत्पाद से आय भी होगा़ भाभा रिसर्च सेंटर मुंबई के वैज्ञानिकों द्वारा इजाद […]
मोतिहारी : घरेलू कचरा ऊ र्जा व जैव उर्वरक का स्नेत बनेगा़ नन री-साइकिल कचरा उपयोग में लाया जायेगा, जिससे बायोगैस, बिजली व जैविक खाद तैयार होगी़ आधुनिक वैज्ञानिक तकनीक से कचरा निस्तारण की समस्या से निजात मिलेगी़ वहीं कचरा से तैयार उत्पाद से आय भी होगा़
भाभा रिसर्च सेंटर मुंबई के वैज्ञानिकों द्वारा इजाद किये गये फ ॉर्मूले पर मेक इन इंडिया, क्लिन इंडिया के सपनों को साकार करने का बीड़ा इन्फेयरेंट सोल्यूशन कंपनी ने उठाया है़ ऐसे तो कंपनी ने देश के करीब 162 शहरों में अपना प्लांट लगाया गया है़ बिहार में इस प्रयोग को धरातल पर उतारने के लिए कंपनी द्वारा सत्याग्रह आंदोलन की जननी रही चंपारण स्थित मोतिहारी शहर का चयन किया गया है़
इन्फेयरेंट सोल्यूशन लगायेगी प्लांट
कचरा निस्तारण प्लांट मोतिहारी में लगाने की पहल इन्फेयरेंट सोल्यूशन कंपनी द्वारा की गयी है़ मंगलवार को कंपनी के प्रतिनिधियों व नप के अधिकारी व पार्षद के साथ बैठक हुई़
नप सभापति प्रकाश अस्थाना की अध्यक्षता में बैठक के दौरान वैज्ञानिक तकनीक से कचरा निस्तारण के कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई़ कंपनी के डायरेक्टर साबिर कुमार सेन ने तकनीकी से जुड़े पहलुओं की जानकारी दी़ प्रोजेक्टर के माध्यम से डेमो दिखाया गया़ मौके पर उपमुख्य पार्षद मोहिबूल हक, कार्यपालक पदाधिकारी कुमार विजयंत सहित सभी पार्षद मौजूद थ़े
कराया जायेगा सव्रे
कचरा निस्तारण प्लांट लगाने में नप प्रशासन सहमत है़ इसके लिए कंपनी को सव्रे कर डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने का निर्देश दिया गया है़
इन्फेयरेंट सोल्यूशन कंपनी के डायरेक्टर सुबीर कुमार सेन ने बताया कि नगर परिषद को प्रोजेक्ट से संबंधित कागजात सौंपी गयी है़ निर्देश के आलोक में शीघ्र ही डीपीआर तैयार किया जायेगा़
नगर परिषद वहन करेगी खर्च
प्लांट लगाने पर आनेवाली खर्च नगर परिषद को वहन करना होगा, जिसके देखरेख की जिम्मेवारी कंपनी की होगी़ डीपीआर तैयार कर मंजूरी के लिए विभाग को भेजा जायेगा़ कंपनी के डायरेक्टर अजय सिंह व नीलय भूमि ने बताया कि इस प्लान के तहत कूड़ा संग्रहण से लेकर निस्तारण तक का कार्य वैज्ञानिक तकनीक से होगा़, जिससे उत्पादित बायोगैस व ऊ र्जा से नप को राजस्व भी प्राप्त होगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement