Advertisement
ग्रामीणों ने विद्यालय में की तालाबंदी
गोविंदगंज : क्षेत्र के बभनौली में विद्यालय की कुव्यवस्था व प्रधानाध्यापक के तानाशाही व मनमानी रवैया से क्षुब्ध ग्रामीणों व छात्रों ने मंगलवार क ी सुबह जम कर बवाल काटा, जिसके चलते विद्यालय का पठन-पाठन पुरी तरह बाधित रहा़ सूचना मिलते ही विद्यालय में पहुंचे बीइओ व मुखिया हर्षवर्धन उर्फ वेद प्रकाश पांडेय के आश्वासन […]
गोविंदगंज : क्षेत्र के बभनौली में विद्यालय की कुव्यवस्था व प्रधानाध्यापक के तानाशाही व मनमानी रवैया से क्षुब्ध ग्रामीणों व छात्रों ने मंगलवार क ी सुबह जम कर बवाल काटा, जिसके चलते विद्यालय का पठन-पाठन पुरी तरह बाधित रहा़ सूचना मिलते ही विद्यालय में पहुंचे बीइओ व मुखिया हर्षवर्धन उर्फ वेद प्रकाश पांडेय के आश्वासन के उपरांत ग्रामीण व छात्र शांत हुए़
कहते हैं अभिभावक
कैलाश दास ने बताया कि मेरा बेटा शर्मा कुमार का नामांकन कराने गया तो एचएम द्वारा मुझसे 500 रुपया मांग गया़ जिउत शर्मा ने बताया कि एचएम विद्यालय में छात्रवृत्ति व पोशाक राशि का वितरण नहीं करते है़ वहीं हरदयाल साह बताते हैं कि विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र में 500 रुपये की अवैध वसूली की जाती है़ नहीं देने पर दौड़ाया जाता है़ जगदीश राम ने बताया कि कभी भी मेनू के अनुसार खाना नहीं मिलता है़
कहते हैं छात्र
छात्र सरिता कुमारी वर्ग आठ का कहना है कि कभी भी पढ़ाई समय पर नहीं होती़ मुङो दो वर्ष से कोई भी राशि नहीं मिली है़ वर्ग छह की दिलखुश ने बताया कि एचएम र्दुव्यवहार करते है़ छात्र मंजू कुमारी ने बताया कि रजिस्टर पर राशि देने के नाम पर हस्ताक्षर करा लिया जाता है पर राशि नहीं मिलती है़
कहते हैं एचएम
एचएम ने बताया कि छात्रवृत्ति की राशि व पोशाक राशि के लिए मुङो एक लाख तीस हजार आया है, जबकि दो लाख एक हजार चाहिए़ राशि की कमी के चलते वितरण नहीं हो रहा है़ मेरे द्वारा उपस्कर राशि का उठाव नहीं कियागया है़
विद्यालय की शिकायत मेरे द्वारा वरीय पदाधिकारी को नहीं दी गयी है़ मेरे ऊ पर गलत आरोप लगाया गया है़
रसोइया ने कहा
विद्यालय में कुल छह रसोइया है़ रसोइया शंकर पांडेय ने बताया कि खाना बनाने मे बरतन का अभाव है़ वहीं एक लीटर सरसों तेल तीन दिन तकचलता है़
चावल की मात्र कम कर दिया जाता है़ लालजी साह ने कहा कि हमलोगों का मानदेय कम व समय पर नहीं दिया जाता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement