30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफल छात्रों ने कहा, अब हम मैट्रिक पास

मोतिहारी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आयोजित मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया़ परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सफ लता प्राप्त करनेवाले छात्र खुशी से उछल पड़े उनके चेहरे पर सफ लता की चमक व होठों पर मुस्कान तैर रही थी़ छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी छात्रों की सफ […]

मोतिहारी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की आयोजित मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी किया गया़ परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सफ लता प्राप्त करनेवाले छात्र खुशी से उछल पड़े उनके चेहरे पर सफ लता की चमक व होठों पर मुस्कान तैर रही थी़ छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी छात्रों की सफ लता के जश्न में शामिल थ़े जीवन की पहली बड़ी परीक्षा में सफ लता प्राप्त करने के बाद छात्रों ने एक-दूसरे को बधाई दी़
छात्रों को कई दिनों से परीक्षा परिणाम का इंतजार था, जो आग समाप्त हो गया़ रिजल्ट जानने को लेकर सुबह से ही छात्र-छात्राओं में बेचैनी थी़ छात्र बार-बार साइबर कैफे को फोन कर रिजल्ट के बारे में जानकारी लेते रह़े सबको चार बजने का इंतजार था़ दोपहर के बाद छात्र खुद को नहीं रोक पाये व साइबर कैफे की ओर निकल पड़़े दोपहर से ही छात्र फोनेक्स साइबर कैफे, फेसबुक साइबर कैफे व एक्वायर साइबर कैफे में अपना रौल नंबर व रौल कोड दर्ज करा दिय़े ताकि रिजल्ट आने पर रिजल्ट देखने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो़
मैट्रिक परीक्षा में सफ लता प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं ने अपनी सफ लता का जमकर जश्न मनाया़ छात्र-छात्राओं ने अपने दोस्तों के साथ गले मिल कर एक दूसरे को सफ लता की बधाई दी़ साथ ही साथ अपने दोस्तों व परिजनों को मिठाई खिला कर मुंह मीठा किया़ छात्रों ने अपनी सफ लता की जानकारी तत्क्षण अपने परिजनों व दोस्तों को दी़
अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा में सफ लता प्राप्त करनेवाले छात्र-छात्राओं में रिजल्ट निकलने के बाद मंदिर पहुंच़े मंदिर पहुंच माथा टेका व भगवान की पूजा की़ जिला मुख्यालय के नरसिंह बाबा मंदिर, अगरवा देवी माई मंदिर, बलुआ मंदिर में छात्र-छात्राओं को पूजा-अर्चना करते देखा गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें