Advertisement
गंडक नदी में छलांग लगा पिता-पुत्री ने की आत्महत्या
पताही के खुटौना गांव के रहनेवाले थे दोनों पकड़ीदयाल (पू.चं) : मधुबनी घाट के पूर्वी छोर पर गुरुवार को पताही खुटौना गांव के जसबीर सिंह ने अपनी 12 वर्षीय पुत्री आकांक्षा के साथ बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी़ सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव की खोज के लिए गोताखोरों को लगाया […]
पताही के खुटौना गांव के रहनेवाले थे दोनों
पकड़ीदयाल (पू.चं) : मधुबनी घाट के पूर्वी छोर पर गुरुवार को पताही खुटौना गांव के जसबीर सिंह ने अपनी 12 वर्षीय पुत्री आकांक्षा के साथ बूढ़ी गंडक नदी में छलांग लगा दी़ सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव की खोज के लिए गोताखोरों को लगाया गया.
करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नदी से बाप-बेटी का शव बरामद किया गया़ घटना के कारण का पता नहीं चल सका है़
आकांक्षा शहर के के धर्मसमाज चौक स्थित विद्या निकेतन स्कूल में छठी कक्षा छोटा बरियापुर से पहुंचे जसबीर का साला आशीष कुमार ने बताया कि आकांक्षा उसके घर पर रहकर पढ़ती थी. जसबीर सिंह गुरुवार की सुबह 9:30 बजे आकांक्षा को परीक्षा दिलवाने बाइक से स्कूल लेकर गये. उसके बाद वापस घर नहीं लौट़े इसी बीच पता चला कि गंडक में डूबकर दोनों की मौत हो गयी़
इधर, पुलिस ने घटनास्थल से श्री सिंह की पैशन प्रो बाइक बीआर05जे/1347 बरामद किया है. मौके से माजा कोल्ड ड्रिंक का बोतल भी मिला. स्थानीय लोगों ने बताया, नदी के पास बाप-बेटी ने माजा पिया़ उसके बाद नदी के किनारे गय़े
घटना को लेकर दो तरह की चर्चाएं हैं. कुछ लोग आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि जसबीर सिंह शौच करने गये होंगे, जहां उनका पैर फिसल गया होगा़ पिता को बचाने के लिए अकांक्षा ने नदी में छलांग लगा दी होगी़ वहीं कुछ लोगों का कहना है कि बाप-बेटी ने नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है़ थानाध्यक्ष आरके भानू ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है़
जसबीर का पत्नी से नहीं था बेहरत संबंध
पताही : खुटौना गांव के जसबीर सिंह व उनकी 12 वर्षीय एकलौती पुत्री आकांक्षा की आत्म हत्या करने की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी़ जसबीर के बूढ़े पिता रामगणोष सिंह ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण दोनों ने नदी में छलांग लगा आत्महत्या की है़ जसबीर का पत्नी से बेहतर संबंध नहीं था, जिसके कारण बेटी को लेकर मोतिहारी रहते थे.
किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले 45 वर्षीय जसबीर मोतिहारी से डिप्लोमा कोर्स कर गोवा में नौकरी की़ चार साल पहले गोवा से मोतिहारी पहुंच प्रावेइट नौकरी शुरू की. तब से बेटी को पढ़ाने के लिए छोटा बरियारपुर में रह रहे थे. आकांक्षा उनकी इकलौती संतान थी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement