10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियार के बल पर बंधक बना की लूटपाट, जख्मी

सुबह के 4:30 बजे घर लौट रहे थे दंपती मोतिहारी : छतौनी में को-ऑपरेटिव बैंक के पास गुरुवार की सुबह अपराधियों ने हथियार का भय दिखा दंपति से नकद, आभूषण व बैग छीन लिया़ घटना 3:30 बजे के आसपास की है़ अपराधी दो की संख्या में थ़े विरोध करने पर चाकू से हमला कर महिला […]

सुबह के 4:30 बजे घर लौट रहे थे दंपती
मोतिहारी : छतौनी में को-ऑपरेटिव बैंक के पास गुरुवार की सुबह अपराधियों ने हथियार का भय दिखा दंपति से नकद, आभूषण व बैग छीन लिया़ घटना 3:30 बजे के आसपास की है़ अपराधी दो की संख्या में थ़े
विरोध करने पर चाकू से हमला कर महिला को घायल कर दिया़ घटना को अंजाम देने के बाद दोनों अपराधी खुदानगर मुहल्ला की तरफ भाग निकल़े इस संबंध में रमेश कुमार सिंह ने थाना में अज्ञात के विरुद्ध आवेदन दिया है़
छतौनी के प्रभारी थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की खोज की जा रही है़ मिली जानकारी के अनुसार, चांदमारी मुहल्ला निवासी रमेश कुमार सिंह पत्नी मुन्नी देवी के साथ सपना बस से छतौनी चौक पर उतऱे वहां से रिक्शा पकड़ घर जा रहे थ़े
इस बीच को-ऑपरेटिव बैंक के सामने मेन रोड पर दो अपराधियों ने हथियार का भय दिखा रिक्शा रोक लिया़
रिक्शा चालक को पीट कर भगा दिया, उसके बाद एक अपराधी हथियार के बल पर रमेश को कब्जे में ले लिया, जबकि दूसरा अपराधी रिक्श को खींच कर आगे ले गया और मुन्नी देवी के गरदन पर चाकू का नोक रख गले से मंगलसूत्र, सोने की चेन, अंगूठी व हैंड बैग छीन लिया़ बैग में सात हजार नकद व कीमती मोबाइल था़
छीना झपटी में चाकू से नोक से मुन्नी की गरदन जख्मी हो गयी़
पत्नी के चीखने की आवाज सुन रमेश् दौड़ कर रिक्श के पास गये. इसके बाद दोनों अपराधी फरार हो गय़े भागने के दौरान अपराधियों का चाकू गिर गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है़ प्रभारी थानाध्यक्ष रविरंजन ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बहुत जल्द पकड़े जायेंग़े यहां बताते चले कि रमेश व मुन्नी बोकारो के बेरमो एक शादी समारोह में गये थ़े वहां से पटना पहुंच घर आने के लिए सपना बस पकड़ा, जो उन्हें 3:20 बजे सुबह में छतौनी चौक पर उतारा था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें