Advertisement
लखौरा में चोरी की बाइक के साथ चोर धराया
मोतिहारी : लखौरा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार बाइक चोर राधेश्याम कुमार लखौरा के गोढ़िया फुलवार गांव का रहने वाला है़ उसके पास से चार दिन पहले छतौनी मठिया मुहल्ला से चुरायी गयी हीरो स्ट्रीम बाइक बरामद हुई है़वह बाइक मठिया […]
मोतिहारी : लखौरा पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है़ गिरफ्तार बाइक चोर राधेश्याम कुमार लखौरा के गोढ़िया फुलवार गांव का रहने वाला है़
उसके पास से चार दिन पहले छतौनी मठिया मुहल्ला से चुरायी गयी हीरो स्ट्रीम बाइक बरामद हुई है़वह बाइक मठिया मुहल्ला के राजेश साह की बतायी जा रही है़ एएसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि राधेश्याम एक शतिर बाइक चोर है़ उससे पूछताछ की जा रही है़ उसने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि पांच महीना पहले नेपाल से बाइक चुरा कर लाया था़
वह बाइक लखौरा पुलिस ने 20 दिन पहले उसके घर से बरामद किया था़ उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में लगी थी़ इधर लखौरा थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने बताया कि राधेश्याम बाइक चोरी के साथ गृहभेदन में भी माहिर है़ उसने गांव के ही दो घरों से आभूषण सहित अन्य समान चुराया था़ चोरी के मामले में दो बार जेल भी जा चुका है़ छापेमारी में थानाध्यक्ष के साथ अन्य शामिल थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement