11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास लाभुकों का घर पीले रंग से होगा पेंट

मोतिहारी : सरकार के नये निर्देश के आलोक में अब इंदिरा आवास के लाभुकों के घर पर पीले रंग के पेंट पर पूर्ण विवरण लिखा जायेगा़ ताकि लाभुक की पहचान की जा सके. उपविकास आयुक्त अनिल चौधरी ने बताया कि इंदिरा आवास के पूर्ण या अपूर्ण सभी मकान पर प्रिंट किया जायेगा़ इसके तहत लाभुक […]

मोतिहारी : सरकार के नये निर्देश के आलोक में अब इंदिरा आवास के लाभुकों के घर पर पीले रंग के पेंट पर पूर्ण विवरण लिखा जायेगा़ ताकि लाभुक की पहचान की जा सके. उपविकास आयुक्त अनिल चौधरी ने बताया कि इंदिरा आवास के पूर्ण या अपूर्ण सभी मकान पर प्रिंट किया जायेगा़
इसके तहत लाभुक का नाम, गांव, बीपीएल स्कोर, आवास का लाभ कब मिला और आवास पूर्ण कब हुआ़ श्री चौधरी ने बताया कि जो इंदिरा आवास की प्रतीक्षा सूची में है और बीपीएल धारक है तो उनके घर पर भी पीले रंग का पेंट कर नाम, पता के साथ बीपीएल स्कोर लिखा जायेगा़ इसको लाभुक अपनी प्रतीक्षा सूची को समझ सकेंगे और बिचौलियों के चक्कर मेंनहीं पड़ेंग़े डीडीसी ने इंदिरा आवास की राशि उठावकर आवास नहीं बनाने वालों की सूची बनाकर कार्रवाई का निर्देश दिया है़
शौचालय निर्माण को लेकर अनुमंडलवार होगी समीक्षा
मोतिहारी. विद्यालयों में शौचालय निर्माण में उदासीनता बरतना एच एम को महंगा पड़ सकता है. निर्माण को लेकर डीडीसी व डीइओ की उपस्थिति में एच एम व बीइओ के साथ समीक्षा बैठक होगी.
इसकी जानकारी देते हुए डीइओ रामनंदन प्रसाद ने बताया कि जिन विद्यालयों की शौचालय निर्माण के लिए राशि दी गयी है उनके एच एम व बीइओ की बैठक जिला परिषद कार्यालय में अनुमंडल वार होगी. डीइओ ने बताया कि 8 जून को सदर अनुमंडल 9 को चकिया, 10 को अरेराज, 11 को पकड़ीदयाल,12 को ढाका, व 13 जून को पकड़ीदयाल अनुमंडल के एचएम व बीइओ की बैठक होगी.
आंतरिक संसाधन की समीक्षा
मोतिहारी. बिहार विधान सभा की आंतरिक संसाधन संघ केंद्रीय सहायता समिति के अध्यक्ष विधायक सचिंद्र सिंह हके नेतृत्व में सोमवार को दो सदस्यीय दल मोतिहारी पहुंची. परिसदन भवन में आंतरिक संसाधन से जुड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गयी .
इस दौरान केंद्रीय सहायता समिति अध्ययन दल एक एवं दो ने उत्पाद विभाग कर्मियों टैक्स परिवहन कोषागार, निबंधन विभाग, राजस्व आदि विभागों की विभागवार समीक्षा की. समीक्षा में राजस्व बढ़ोतरी को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिये . मौके पर जिला विकास प्रभारी रविशंकर शर्मा, जिला निबंधन पदाधिकारी सुशील कुमार सुमन आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें