Advertisement
दुधमुंही बेटी के साथ महिला ने आग लगा की आत्महत्या
रामगढ़वा (रक्सौल) : पलनवा थाना क्षेत्र के पलनवा निवासी विश्वनाथ महतो की पुत्री बबिता देवी ने शनिवार की रात 10:30 बजे अपनी आठ माह की बेटी रौशनी को कमर पर बांध कर आग लगा ली. इससे मां व बेटी दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम […]
रामगढ़वा (रक्सौल) : पलनवा थाना क्षेत्र के पलनवा निवासी विश्वनाथ महतो की पुत्री बबिता देवी ने शनिवार की रात 10:30 बजे अपनी आठ माह की बेटी रौशनी को कमर पर बांध कर आग लगा ली. इससे मां व बेटी दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. घटना के समय उसकी मां नागमणि देवी घर पर थीं.
जानकारी के अनुसार, बबिता की शादी 15 मई 2013 को रामगढ़वा थाना क्षेत्र के रामगढ़वा गांव निवासी सुरेंद्र महतो उर्फ मखन महतो से हुई थी. वह छह माह से मायके में ही रह रही थी. शादी के बाद उसे एक पुत्री हुई. सुरेंद्र हिमाचल प्रदेश के शिमला में वेल्डिंग मिस्त्री का काम करता है. घटना की सूचना पाकर वह शिमला से घर के लिए निकल गया. हालांकि, उससे बात नहीं हो सकी.
सास ने मां पर लगाया हत्या का आरोप
घटना के बाद सुरेंद्र की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. उसने अपनी पतोहू बबिता की मां नागमणि देवी पर ही अपनी पतोहू व पोती की हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, पलनवा थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि अभी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. घर में सिर्फ उसकी मां है.
वह बार-बार बेहोश हो जा रही है. बयान देने की स्थिति में नहीं है. उसके बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement