30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पकड़े गये कई संदिग्ध

शहर में अपराधियों के आने की थी सूचना मोतिहारी. शहर में अपराधियों के आने की सूचना पर गुरुवार की रात आवासीय होटलों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया़ नगर पुलिस के साथ छतौनी, मुफस्सिल, तुरकौलिया, पिपराकोठी व बंजरिया थाना की पुलिस ने रात 12 बजे से सुबह चार बजे तक शहर के सभी आवासीय होटलों […]

शहर में अपराधियों के आने की थी सूचना
मोतिहारी. शहर में अपराधियों के आने की सूचना पर गुरुवार की रात आवासीय होटलों में सघन तलाशी अभियान चलाया गया़ नगर पुलिस के साथ छतौनी, मुफस्सिल, तुरकौलिया, पिपराकोठी व बंजरिया थाना की पुलिस ने रात 12 बजे से सुबह चार बजे तक शहर के सभी आवासीय होटलों में छापेमारी की़ इस दौरान होटल में ठहरे दर्जन भर संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया़ उसके नाम व पते का सत्यापन कर छोड़ दिया गया़
एसपी सुनील कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बाहरी अपराधी शहर के होटल में ठहरे हुए हैं़ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं सूचना मिलते ही नगर व छतौनी पुलिस को होटलों में छापेमारी करने का निर्देश दिया गया़ उन्होंने बताया कि इस तरह का औचक अभियान सप्ताह में एक दिन चलाया जायेगा़
इधर, नगर इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि सभी आवासीय होटल संचालकों को हिदायत दी गयी है कि संदिग्ध गतिविधि वाले कोई भी व्यक्ति होटल में कमरा बुक करने पहुंचते हैं तो इसकी जानकारी पुलिस को द़ें होटल का रजिस्टर भी अपटूडेट रखने का निर्देश दिया गया है़ इसमें लापरवाही बरतने पर होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़ उन्होंने बताया कि होटल के साथ शहर के लॉज पर भी नजर है़ लॉज में भी जांच अभियान चलाया जायेगा़ अभियान में नगर इंस्पेक्टर के साथ छतौनी इंस्पेक्टर दिलीप कुमार, बंजरिया थानाध्यक्ष अवधेश कुमार झा, तुरकौलिया थानाध्यक्ष रणधीर कुमार, पिपराकोठी के रणवीर झा, मुफस्सिल के कुमार वैभव शामिल थ़े
बिजली चोरी की प्राथमिकी
मोतिहारी. विद्युत विभाग की छापेमारी में बलुआ मछली बाजार में टोका फंसा बिजली चोरी करने के आरोप में अनीता देवी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ जेइ सूर्यमणी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उपभोक्ता का विद्युत कनेक्शन नवंबर 2014 के विच्छेद कर दिया गया था़ लेकिन टोका फंसा बिजली चोरी की जा रही थी़ 47 हजार रुपये की राजस्व क्षति है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें