Advertisement
चंपारण के छात्रों का कमाल, टॉप टेन में दबदबा
परीक्षा परिणाम घोषित . इंटर कॉमर्स का रिजल्ट आते खुशी से उछल पड़े सफल छात्र-छात्राएं, मिलीं बधाइयां मोतिहारी : बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा के वाणिज्य के परिणाम में जिले के छात्रों ने जिला ही नहीं सूबे में भी परचम लहराया है़ सूबे में प्रथम व नौवां स्थान प्राप्त कर आर्यन व मोनी ने राज्य […]
परीक्षा परिणाम घोषित . इंटर कॉमर्स का रिजल्ट आते खुशी से उछल पड़े सफल छात्र-छात्राएं, मिलीं बधाइयां
मोतिहारी : बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा के वाणिज्य के परिणाम में जिले के छात्रों ने जिला ही नहीं सूबे में भी परचम लहराया है़ सूबे में प्रथम व नौवां स्थान प्राप्त कर आर्यन व मोनी ने राज्य स्तर पर एक बार फि र जिले का दबदबा कायमकिया है़
सूबे में प्रथम स्थान पाने वाले आर्यन व नौवां स्थान पानेवाली मोनी जिला मुख्यालय के एमएस कॉलेज के छात्र व छात्र है़ इन दोनों ने जिलेवासियों को दोहरी खुशी देते हुए गौरवान्वित होने का मौका दिया है़ परिणाम निकलने पर दोनों के परिवार में जश्न का माहौल है़ बाधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है़ वहीं जिले के अन्य छात्रों ने भी इस परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया है़ विज्ञान विषय में केटी कॉलेज के छात्र अमृत्या वागिनी के सफ लता के बाद वाणिज्य विषय में आर्यन व मोनी ने जिलेवासियों को इठलाने का मौका दिया है़ दोनों छात्रों ने यह साबित कर दिया है कि चंपारण में प्रतिभा की कमी नहीं है़
साइबर कैफे में जुटे छात्र
परीक्षा परिणाम का इंजतार कर रहे छात्रों को 3.30 बजे का इंतजार था़ छात्र-छात्राएं दापहरे से ही साइबर कैफे का चक्कर लगाना शुरू कर दिय़े एमएस कॉलेज रोड स्थित फेसबुक साइबर कैफे, मीना बाजार स्थित फोनेक्स साइबर कैफे व एन एक्वायर साइबर कैफ में छात्रों की भीड लग गयी़ रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के साथ उनके अभिभावक को भी था़ छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अभिभावक भी साइबर कैफे पहुंचे थ़े
मिठाई खिला दी बधाई
जैसे-जैसे छात्र-छात्राओं का परिणाम आया़ छात्र-छात्राओं की खुशियां बढती गयी़ सभी एक-दूसरे के गले मिल शुभकामनाएं देने लग़े छात्रों के रिजल्ट से ज्यादा खुशी उनके अभिभावकों को थी़ रिजल्ट देखते ही अभिभावकों व छात्रों ने एक दूसरे को मिठाई खिला शुभकामनाएं दी़
मोतिहारी : सूबे में नौवां स्थान प्राप्त कर एमएस कॉलेज की छात्र मोनी रानी ने जिलेवासियों को दोहरी खुशी दी है़ मोनी को 404 अंक प्राप्त हुए है़ मोनी की इस सफ लता पर मोनी के छतौनी स्थित आवास पर जश्न का माहौल है़
मोनी रानी ने अपनी सफ लता का श्रेय अपनी माता संगीता जायसवाल व कपड़ा व्यवसायी पिता रामजीनीश प्रसाद जायसवाल को दिया है़ मोनी ने बताया कि वह पहले बी-कॉम करना चाहती है, उसके बाद एमबीए करेगी़ मोनी की इस सफ लता पर उसके दादा जोखू प्रसाद की आंख छलक गयी़ उन्होंने बताया कि वे अनपढ़ है़
उन्होंने अपने बेटे को बीए तक व दूसरे को इंटर तक पढाया और आज उनकी पोती सूबे में नौवां स्थान प्राप्त की है़ इसलिए ये खुशी के आंसू निकल रहे है़ वहीं मोनी की माता संगीता जायसवाल की बड़ी बहन सोनी व भाई चंदन बहन की सफ लता पर काफी खुश है़ वहीं मोनी के पिता रामजीनीश प्रसाद जायसवाल ने बताया कि परिश्रम के बल पर मोनी ने यह सफ लता अजिर्त की है़ वह प्रतिदिन आठ घंटे पढ़ाई करती थी़
मोतिहारी : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को इंटर वाणिज्य का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ़ 3.30 बजे यह परिणाम नेट पर जारी हुआ़ परीक्षा में जिले के अधिकांश छात्रों ने प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण की है़
परीक्षा में सफ लता पाने वाले छात्रों के चेहरे पर चमक व होठों पर मुस्कान थी़ अब तक के जीवन में सबसे बडी सफ लता पर छात्रों के खुशी का ठिकाना नहीं था़ छात्रों ने सफ लता पर अपनी प्रतिक्रिया कुछ इस प्रकार व्यक्त की है़
309 अंक प्राप्त करनेवाले एमएचके कॉलेज के सुमीत कुमार ने अपनी सफ लता का श्रेय अपने पिता बच्चा पांडेय व मा मंजू देवी को दिया है़ सुमित बैंक पीओ बनना चाहता है़ 378 अंक प्राप्त करने वाले एसएस कॉलेज के छात्र अभिजीत सिन्हा ने अपनी सफ लता का श्रेय पिता मदन सिंह व माता शोभा सिंह को दिया है़ वह चार्टर एकाउंटेंट बनना चाहता है़
270 अंक प्राप्त करनेवाले केटी कॉलेज के छात्र संदीप कुमार गिरि ने अपनी सफ लता का श्रेय पिता कृष्णा कुमार गिरि व माता मीना देवी को देते हुए बैंक पीओ बनना चाहता है़ वहीं 336 अंक प्राप्त करनेवाली छात्र निमी ने अपने सफ लता का श्रेय पिता अमरेश कुमार प्रसाद व माता रिता देवी को दिया है वह चार्टर एकाउटेंट बनना चाहती है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement