Advertisement
एक को छोड़ राशि खर्च करने में आगे निकले जिले के 11 विधायक
मोतिहारी : चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत आवंटित राशि को खर्च करने में जिले में एक को छोड़कर तकरीबन सभी विधायकों ने बाजी मार ली है, लेकिन मधुबन विधायक की 70 लाख की राशि अब भी अवशेष है़ राशि 2011:12 से 2013:14 तक की है़ यहीं नहीं जिले के हरसिद्धि, रक्सौल […]
मोतिहारी : चुनावी वर्ष में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत आवंटित राशि को खर्च करने में जिले में एक को छोड़कर तकरीबन सभी विधायकों ने बाजी मार ली है, लेकिन मधुबन विधायक की 70 लाख की राशि अब भी अवशेष है़
राशि 2011:12 से 2013:14 तक की है़ यहीं नहीं जिले के हरसिद्धि, रक्सौल और चिरैया विधायक ने तो वर्त्तमान वित्तीय वर्ष 2015:16 के लिए भी 14 लाख से एक करोड़ तक की अनुशंसा कर दी है़
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2011:12 और वर्ष 2012:13 में से एक:एक करोड़ और वर्ष 2013:14 में दो करोड़ रुपये सीएम क्षेत्र विकास योजना के तहत मिले थ़े जिला योजना पदाधिकारी अनिरंजन सिन्हा ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में चुनाव है़ ऐसे में वर्तमान जनप्रतिनिधियों को एक करोड़ रुपये तक आवंटित हो सकते हैं, जिन जनप्रतिनिधियों की राशि अवशेष है, उन्हें योजना प्रस्ताव भेजने के लिए विभागीय स्तर पर पत्रचार किया गया है़
प्रतिनिधियों द्वारा अन्य योजना के अलावे बिजली के लिए गांवों में ट्रांसफॉमर की भी स्वीकृति दी गयी है़ बता दें कि चिरैया विस में जो भी योजनाएं हैं, वे तत्कालीन विधायक अवनीश कुमार सिंह व वर्तमान विधायक लक्ष्मी नारायण यादव द्वारा चयनित हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement