28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इलाज कराना छोड़ घर को चले गये मरीज

मोतिहारी : भूकंप के झटकों से आमजन दहशत में हैं़ डिप्रेशन के कारण अधिकांश लोगों का रक्तचाप बढ़ा हुआ है़ किसी को सिर दर्द की शिकायत है तो कोई थकान महसूस कर रहा है़ बावजूद लोग डॉक्टरों के पास नहीं आ रह़े सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लिनिकों में सन्नाटा पसरा हुआ है़ सदर अस्पताल […]

मोतिहारी : भूकंप के झटकों से आमजन दहशत में हैं़ डिप्रेशन के कारण अधिकांश लोगों का रक्तचाप बढ़ा हुआ है़ किसी को सिर दर्द की शिकायत है तो कोई थकान महसूस कर रहा है़ बावजूद लोग डॉक्टरों के पास नहीं आ रह़े सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लिनिकों में सन्नाटा पसरा हुआ है़
सदर अस्पताल व निजी नर्सिग होम का अधिकांश बेड खाली है़ कुछ मजबूर मरीज बच गये हैं, उनके पास दूसरा कोई विकल्प नहीं है़ चिकित्सक भी इमरजेंसी केस छोड़ साधारण बीमारी वले मरीज को इंटरटेन नहीं कर रह़े ‘प्रभात खबर’ की टीम ने सोमवार को सरकारी व निजी अस्पतालों का जायजा लिया तो दो-चार मरीज ही भरती मिल़े सदर अस्पताल में अधिकांश वार्ड खाली थे. महिला वार्ड में भी सन्नाटा पसरा था़ तीन दिनों से छोटा-बड़ा एक भी ऑपरेशन नहीं हुआ़ यहां तक की प्रसव के बाद माताएं भी एक पल रूकने का नाम नहीं ले रहीं अपने नवजात को लेकर चली चली जा रही हैं
राजा बाजार का चंदना सजिर्केयर, यहां दूसरे व तीसरे तल्ले पर भरती मरीज भूकंप के खौफ से नीचे हॉल में लेटे थ़े डॉ अजय वर्मा ने बताया कि साधारण वार्ड की कौन कहे स्पेशल वार्ड के मरीज भी रहने को तैयार नहीं़ हॉल में रख कर उनका इलाज किया जा रहा है़
उन्होंने बताया कि सिर्फ इमरजेंसी मरीज ही आ रहे हैं़ रूटीन केस वाले मरीजों की संख्या काफी कम हो गयी है़ कुछ आ भी रहे हैं तो उन्हें आगे का समय दिया जा रहा है़ छतौनी का रहमानिया नर्सिग होम, यहां भी इमरजेंसी केस के मरीज ही भरती मिल़े आइसीयू में तीन-चार मरीज भरती थ़े किसी को चाकू लगी थी तो कोई गिर का चोटिल हुआ था़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें