Advertisement
भूकंप से जिले में मरने वालों की संख्या 23
चिरैया : रविवार को आये भूकंप के झटका से करीब एक दर्जन घर ध्वस्त हो जाने की सूचना है़ अब तक की घटना में थाना क्षेत्र के गोखुला गांव निवासी बसरुद्दीन अंसारी की पत्नी शरीयम खातून (62), धरहरवा गांव के मिश्रीलाल चौधरी की पत्नी लक्ष्मीनिया देवी (65) व खड़तरी गांव के स्वरुप गिरि की पत्नी […]
चिरैया : रविवार को आये भूकंप के झटका से करीब एक दर्जन घर ध्वस्त हो जाने की सूचना है़ अब तक की घटना में थाना क्षेत्र के गोखुला गांव निवासी बसरुद्दीन अंसारी की पत्नी शरीयम खातून (62), धरहरवा गांव के मिश्रीलाल चौधरी की पत्नी लक्ष्मीनिया देवी (65) व खड़तरी गांव के स्वरुप गिरि की पत्नी किशोरी देवी (67) की मौत इलाज के दौरान में हो चुकी है़
इसकी पुष्टि करते हुए मुखिया किरण देवी व खडतरी मध्य पंचायत के सरपंच पति भैरव सिंह ने कहा कि भूकंप के कारण बेहोश होकर गिर पड़़े अस्पताल में पहुंचने के बाद रविवार की सुबह मौत हो गयी़ इधर, सीओ सीताराम दास व बीडीओ रविरंजन ने ध्वस्त मकानों की सूची के लिए एक टीम का गठन कर दिया है. प्रलयकारी भूकंप से घर के मलबे में दबने के कारण थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी फूल मोहम्मद मियां की आठ वर्षीय खुशी खातून की मौत की सूचना पर रविवार को प्रभारी डीएम भरत दूबे व पुलिस कप्तान सुनील कुमार ने गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों से मुलाकात कर हालचाल पूछा़ कहा कि प्रशासन हरसंभव मदद के लिए तैयार है़ मौके पर सिकरहना एसडीओ कुमार स्वपप्निल, डीएसपी उमेश्वर चौधरी, सीओ सीताराम दास व बीडीओ रवि रंजन सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थ़े
बनकटवा. हे भगवान हमर लाल कहां चल गेल. हम कबना के कथी बिगड़ले रही. कह कर धराम से गिर कर बेसुध हो चुकी मृतक आलोक की मां सीता देवी अपने जिगर के टुकड़े को सीने से लगा खूब दुलार-प्यार करना चाहती थी. बेसुध मां बिलख-बिलख कर रोते हुए भगवान से अपने अबोध पुत्र को असमय छीन लेने का हिसाब मांग रही थी. बता दें कि शनिवार को अचानक आयी भूकंप के तेज झटकों के कारण दीवार ढहने से उसमें दब कर 20 वर्षीय आलोक कुमार मिश्र की मौत हो गयी थी.
मृतक आलोक कुमार मिश्र के पिता प्रभुनारायण मिश्र व बड़े भाई अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि-माता-पिता के तीन संतानों में आलोक सबसे छोटा व दुलारा सदस्य था. उधर, नरकटिया विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह राजद प्रदेश महासचिव डॉ शमीम अहमद ने सोमवार को मृतक आलोक के परिजनों से मिल शोक संवेदना प्रकट करते हुए हर संभव मदद देने का वचन दिया. इससे पूर्व नरकटिया विधायक श्यामबिहारी प्रसाद भी मृतक के घर पहुंच शोक संतप्त परिवार को ढाढंस बंधाया.
मौके पर सीताराम यादव, हारुण रशीद, जग्गनाथ प्रसाद चंपारणी, अजय यादव, बैद्यनाथ मुखिया, बच्चा यादव मौजूद थे.कल्याणपुर. प्रखंड केंद्र के प्रांगण में बिहार नियोजित शिक्षक महासंघ के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 19 वें दिन भी जारी रहा. अध्यक्षता अमर दीप कुमार ने की. शिक्षकों ने भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए गहरी संवेदना व्यक्त की. भूकंप में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. शिक्षक एक दिन का वेतन भूकंप पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करेंगे. साथ ही आवश्यकता पड़ी तो भूकंप से पीड़ित लोगों को एक एक यूनिट खून भी दे सकते हैं. मौके परगोलू सिंह, अमित कश्यप, लालबाबू प्रसाद, मीना कुमारी, सुनील कुमार मौजूद थे. दो दिनों के भूकंप की आयी झटका से लोग अपने घर में भी जाने से कतरा रहे हैं
भूकंप का ऐसा डर लोगों में समा गया है कि लोग अपने घर को छोड़ कर सारी रात बाहर गुजार दी़ अधिकांश गांवों में घर के बाहर ही लोग चादर डाल कर सोने को मजबूर दिख़े रात भर लोग अपने परिजनों के पास फोन कर अपने संबंधियों से बात करके सोने के लिए मना करते रह़े लोगों का कहना था कि किसी तरह रात गुजार लेना है़ भूकंप कब आ जाये, इसकी कोई गारंटी नहीं है़ बीडीओ अरविंद कुमार सिंह व पुलिस बल के साथ रात भर लोगों को जगाते रहे व लोगों को अफवाह से बचने की सलाह देते रह़े अरेराज. भूकंप को लेकर अभी भी लोग दहशत में ही रहने को मजबूर हैं.
लोग सदस्यों के साथ घर छोड़कर बाहर ही रात बिताये. एसडीएम के निर्देश पर सभी प्रखंड व अंचल पदाधिकारी व थाना कर्मी रात भर गांव का भ्रमण कर लोगों को साहस देते व जायजा लेते नजर आये.चकिया. बिहार पंचायत नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य इकाई के आह्वान पर चले रहे हड़ताल के नियोजित शिक्षकों ने सोमवार के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर भूकंप में मरे लोगों को श्रद्धांजलि दी.
मौके पर सतिश सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, इंद्रजीत यादव, पूनम देवी उपस्थित थे. मधुबन. रविवार को आये भूकंप के झटके के बाद बेहोश हुई किरण देवी 23 वर्ष पिता बंदा राय तेतरिया की मौत सोमवार को हो गयी़ विवाहिता अपने मायके आयी थी़ इ सकी जानकारी देते हुए तेतरिया बीडीओ सुनिल कुमार ने बताया कि भूकंप आने पर यह महिला घर से बाहर निकलते समय गिर गयी व बेहोश हो गयी़ इलाज के लिए चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी़
पीपराकोठी. भूकंप के दौरान हृदय गति रूक जाने से मौत दक्षिण ढेकहा पंचायत के चकरधे गांव के रामलोचन प्रसाद के परिजनों के बीच राहत कोस से चार लाख चेक विधायक प्रमोद कुमार द्वारा दिया गया. चेक मृतक की विधवा देवंती देवी को दिया गया. मौके पर सदर एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, डीआर डी के डायरेक्टर सर्वनारायण यादव, बीडीओ गंगा सागर सिंह, सीओ अशोक कुमार पांडेय, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर चौरसिया, हल्का कर्मचारी पटेल जी पंचायत सचिव गगन देव प्रसाद व ग्रामीण उपस्थित थे. उधर, क्षेत्र में रविवार को दूसरे दिन आये भूकंप के झटके से गिरे एक बच्चे की मौत पटना मे इलाज के क्रम में हो गई है़
बच्चे के शव को सोमवार को घर लाया गया़ बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के किशुनपुर बरवा टोला गांव के मुन्ना कुमार यादव का एक वर्षीय पुत्र विकास अपने फुआ रमावती देवी के गोद में खेल रहा था़ उसी वक्त भूकंप का झटका आया और बच्चे सहित रमावती गिर पड़ी. क्षससे बच्चे के सिर में चोट आयी और उसी वक्त बच्चा बेहोश हो गया़ परिजन बच्चे को मोतिहारी इलाज के लिए ले गये, जहां पर चिकित्सक ने स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया था.
लोजपा दलित सेना के जिला उपाध्यक्ष इंदल पासवान के नेतृत्व में सेना के सदस्यों ने भूकंप से हुई क्षति का आकलन करने के लिए प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण किया़ उन्होंने झखरा, सूर्यपुर, बीर छपरा, मझरिया, हथियाई ढेकहां, रूलही धरमुआ, सलेमपुर टिकैता आदि गांवों का दौरा किया़ मौके पर मंगल पासवान, चुल्हाई पासवान, रामलखन राम, बनारसी मांझी, रिझन मांझी, बच्ची देवी आदि शामिल हैं.
सुगौली. थाना क्षेत्र के करमवा रघुनाथपुर पंचायत के माई स्थान टोला से काठमांडू मजदूरी करने गये दो लोगों के भूकंप में दबकर मरने की सूचना मिली है़ मृतकों में हरिशचंद्र शर्मा के पुत्र रामनरेश शर्मा और राजदेव शर्मा का पुत्र अर्जुन शर्मा थ़े
दोनों के परिवार वालों को रविवार की रात बहनोई द्वारा काठमांडू से मोबाइल पर सूचना दी गयी़ रामनरेश व अर्जुन जिस मकान में काम करा थे, वह भूकंप में ध्वस्त गया़ राहत दल द्वारा ध्वस्त मकान का मलबा हटा कर शवों को निकलने का प्रयास किया जा रहा है़ अभी तक शव प्राप्त नहीं हो सका है़
मृतक रामनरेश की पत्नी कृष्णावती देवी व अर्जुन के पिता राजदेव शर्मा ने बताया कि दोनों नेपाल के काठमांडू शहर के जोरपट्टी बौधा में रह कर बढ़ईगिरी करते थ़े अर्जुन लगभग 20 सालों से वहां रह कर मजदूरी करता था, जबकि रामनरेश पिछले सप्ताह वहां गया था़ इसके पूर्व वह पंजाब के लुधियाना के श्यामपुर में मजदूरी करता था़ घटना के बारे में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि पंचायत के एसपीओ चुनचुन सिंह व पीड़ित परिवार द्वारा मोबाइल से जानकारी दी गई है़
सिकरहना. भूकंप के भय से अपने घरों में नहीं जाना चाह रहे हैं. ऐसे में लोग अपने धन-संपत्ति की भी परवाह नहीं कर रहे हैं. जैसे ही भूकंप आने की आशंका हो रही है कि लोग भाग खड़े हो जाते हैं.
लोग खुले आसमान और खेतों में टेंट बना कर रात गुजार रहे थे.पताही . थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी सुरेश के तीन संतानों में बड़ी बेटी नंदनी (8) भूकंप के दौरान अपनी झोंपड़ी से निकल बाहर भागी. उसे क्या पता था कि भागने से ज्यादा महफूज उसकी झोंपड़ी ही थी. पड़ोस के चाचा के घर की दीवार उस कहर बन गिर पड़ी. इसमें दब कर उसकी मौत हो गई. नंदनी की मां उमा देवी ने कहा दीवार के शरीर पर गिरते ही उसकी बेटी चीख उठी और फिर उसकी आवाज हमेशा के लिए खामोश हो गयी. पिता सुरेश छपरा में चिमनी भट्ठा पर ईंट लगाने का काम करता था.सूचना पाकर बीडीओ अमर कुमार ने पीड़ित परिवार को तत्काल चार लाख का मुआवजा का चेक दिया.
घोड़ासहन. रविवार की रात करीब 10 बजे आयी भूकंप में दीया गिर जाने से लगी आग से प्रखंड क्षेत्र के लैन गांव में लाखों रुपये की क्षति हुई है़ जानकारी के अनुसार नारायण साह के घर में रखा दीया भूकंप के झटके से नीचे गिर गया, जिससे अपने चपेट में ले लिया़ विदित हो कि इसी 28 को श्री साह के बेटी की शादी है और शादी का अधिकांश समान इस आग के चपेट में आ गया़ इधर, पुरनहिया निवासी शुभ नारायण प्रसाद यादव का आवासीय घर गिर जाने से हजारों की संपत्ति नष्ट हो गयी़
दूसरी ओर जीतना थाना क्षेत्र के सठौरा गांव निवासी स्व निशु लाल प्रसाद की पत्नी नगीना कुंवर भूकंप के झटके से गिर जाने के कारण घायल हो गयी़ जिनका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है़
मधुबन. रविवार की रात 9:55 बजे भूकंप का झटका फिस लगा़ लोग सोने की तैयारी में थ़े झटका महसूस होते ही घर छोड़ बाहर निकल आय़े इस दौरान रविवार की रात चौहनिया गांव में एक व्यक्ति की जान भूकंप के दौरान हार्ट अटैक से हो गयी़
मृतक सीताराम प्रसाद का 42 वर्षीय पुत्र सुरेश कुशवाहा था. रविवार को ही सबली गांव की मालती देवी की मौत दिल का दौड़ा पड़ने से हो गया था़ हरसिद्घि. नियोजित शिक्षक महासंघ की बैठक बीआरसी के प्रांगण में रविवार को हुई़ अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मनोज सिंह ने की.
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नेपाल में आये भूकंप के बाद पीड़ितों के लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी शिक्षकों ने अपने एक दिन का वेतन देंगे. मौके पर परमानंद कुशवाहा, जौवाद हुसैन, अखिलेश कुमार, दिनेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, गौरीशंकर कुमार, गुलाम रसूल, पाठक, शाहजहां खातून, रंजीता, रंजन कुमारी, सबिता कुमारी, अमृता कुमारी, श्वेता कुमारी, प्रज्ञा कुमारी उपस्थित थ़े
सिकरहना. प्राकृतिक आपदा भूकंप से निजात व लोगों की सलामती को लेकर सोमवार को ढाका पचपकड़ी रोड में राजेंद्र चौधरी मार्केट स्थित राष्ट्रीय मुसलिम मंच के जिलाध्यक्ष मोहम्मद वसीम आलम के नेतृत्व में दर्जनों नमाजियों द्वारा दुआ मांगी गयी़ नमाज के साथ दुआ मांगने वालों में हाजी मोहम्मद अली, डा मोजमिल, हाजी मोजमिल, मोहम्मद जुनैद, अफरोज आलम, मोहम्मद शहीदूल, मोहम्मद इसरार, मोहम्मद भोला मास्टर, मोहम्मद औबैदुल रहमान, मरगुब आलम मौजूद थ़े बंजरिया. प्रखंड के जनेरवा में रविवार की दोपहर आये भूकंप से दर्जनों घरों की दीवार व छत में दरार पड़ गये हैं.
जानकारी ग्राम आपदा प्रबंधन समिति के सचिव मोहम्मद एकानुल्लाह ने दी. सूचना के अनुसार मोहम्मद रामजान, मोहम्मद एकबाल हुसैन, मोहम्मद सज्जद, तेशामूल हक, विश्वनाथ साह आदि के घरों में दरार आ गयी है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement