Advertisement
अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में क्षति आकलन का निर्देश
मोतिहारी : अधिकारियों के लिए शनिवार का दिन अफ रातफ री का रहा़ जैसे ही 11.49 बजे भूकंप के तीव्र झटका महसूस हुआ, जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया़ भूकंप के प्रभाव से जानमाल की क्षति के आकलन के लिए जिलाधिकारी भरत कुमार दूबे की अध्यक्षता में आपाताकालीन बैठक हुई. इस दौरान डीएम ने […]
मोतिहारी : अधिकारियों के लिए शनिवार का दिन अफ रातफ री का रहा़ जैसे ही 11.49 बजे भूकंप के तीव्र झटका महसूस हुआ, जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया़ भूकंप के प्रभाव से जानमाल की क्षति के आकलन के लिए जिलाधिकारी भरत कुमार दूबे की अध्यक्षता में आपाताकालीन बैठक हुई.
इस दौरान डीएम ने राहत व बचाव को लेकर अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिय़े वहीं बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे व भूकंप के कारण हुए क्षति का आकलन करेंग़े साथ ही इस संबंध में हुए क्षति का प्रतिवेदन जिलाधिकारी को आगे की कार्रवाई के लिए 24 घंटे में भेजेंग़े वहीं मौत की स्थिति में संबंधित बीडीओ अनुदान की राशि का भुगतान 24 घंटे के अंदर करना सुनिश्चित करेंगे
डीएम ने सभी एसडीओ और डीसीएलआर को भी आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिया़ कहा कि शहरी क्षेत्र में सभी अधिकारी सक्रिय रहेंग़े इसके अलावा सिविल सजर्न को घायलों का इलाज के लिए आवश्यक तैयारी रखने का निर्देश दिया़ मौके पर डीडीसी अनिल कुमार चौधरी, डीआरडीए सर्वनारायण यादव, ओएसडी अफ जारूल रहमान, डीपीआरओ मधुसूदन प्रसाद, ओएसडी उपेंद्र पाल, सदर एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार, डीसीएलआर कुमार मंगलम, समाजिक सुरक्षा कोषांग के डॉ विवेक सिंह आदि उपस्थित थ़े
दो घायल पटना रेफर
मोतिहारी : शिकारगंज के तेलहरा गांव में भूकंप के झटके से दीवार में दब कर घायल शिवचंद्र पासवान के पुत्र प्रीतम कुमार व हरिकिशोर कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया़ दोनों की हालत काफी चिंताजनक थी, जिसके कारण चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दोनों को रेफर कर दिया़ परिजन दोनों को लेकर पटना रवाना हो गये हैं
गिर पड़ी ललिता
मोतिहारी : सुगौली के झपवा के फुलवरिया गांव की ललिता देवी भूकंप के झटके से लड़खडा कर सड़क पर गिर पड़ी़ उसके नाक का बांसा फट गया है़ सिर में गंभीर चोट आयी है़ परिजन उसको लेकर सदर अस्पताल पहुंच़े ललिता ने बताया कि चौक से घर आ रही थी़ अचानक धरती हिलने लगी़ वह संभल पाती तब तक जोड़दार झटका के कारण गिर पड़ी़ सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने इलाज किया़ फिलहाल उसकी स्थिति ठीक है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement