Advertisement
रिश्तेदारों का हाल जानने की रही बेचैनी
मोतिहारी : जिले में शनिवार को आयी भूकंप के झटकों ने जिलेवासियों को हिला कर रख दिया है़ पूरे दिन लोग डरे रह़े लोग घर से निकल कर खुद को सुरक्षित रखने के लिए सडक व खुले मैदान में पहुंच गय़े पदाधिकारियों से लेकर आम जन तक बेचैन रह़े झटके पर झटके खाने के बाद […]
मोतिहारी : जिले में शनिवार को आयी भूकंप के झटकों ने जिलेवासियों को हिला कर रख दिया है़ पूरे दिन लोग डरे रह़े लोग घर से निकल कर खुद को सुरक्षित रखने के लिए सडक व खुले मैदान में पहुंच गय़े पदाधिकारियों से लेकर आम जन तक बेचैन रह़े झटके पर झटके खाने के बाद लोग घर से बाहर रहना ही मुनासिब समङो़
भूकंप के झटके इतने तेज थे कि कहीं घर गिरे, तो कई पेड से शाखाएं टूट कर गिर गय़े भूकंप के झटके खाने के बाद लोग अपने परिजनों व दोस्तों का हाल जानने को बेचैन रहे पर ऐन मौके पर मोबाईल फोन भी दगा दे गया़ सभी कंपनियों का नेटवर्क अचानक गायब हो गया़
अभिभावक रहे बेचैन
भूकंप के झटके के बाद विद्यालय गये बच्चों के अभिभावकों को चिंता सताने लगी़ मोबाइल का नेटवर्क काम नहीं करने के कारण बेचैन अभिभावक सीधे विद्यालय की आरे दौड़े विद्यालय प्रबंधन के द्वारा स्थिति को देखते हुए छुट्टी कर दी गयी थी़ बच्चों के साथ परिजन सकुशल घर लौट आय़े
मैदान में बैठी रहीं छात्राएं
शनिवार को महिला कॉलेज की छात्राएं पूरे दिन कॉलेज के मैदान में बैठी रही़ भूकंप के झटकों का एहसास होने के कारण छात्रओं को कॉलेज के ग्राउंड में समय बिताना बेहतर समझा़ कॉलेज की छात्र प्रिया राज ने बताया कि जिस समय भूकंप का झटका आया, उस समय व रूम में स्टडी कर रही थी़ अचानक सबकुछ हिलने लगा तो वह भाग कर रूम से बाहर निकल गयी़ वहीं छात्रवास में रहनेवाली बीसीए की छात्र सबिता कुमारी ने कहा कि वह रूम में थी कि अचानक बेड हिलने लगा व लडकियां शोर मचाने लगी़ कमरे का सभी समान हिल रहा था़
तेजी से दौड कर ग्राउंड में पहुंची व संध्या के समय तक वहीं रही़ नेहा ने बताया कि जीस समय भूकंप आया वह पानी पी रही थी कि अचानक पैर कांपने लगा़ देखा तो मेज पर रखा पानी हिल रहा था़ पंखा भी हिल रहा था़ दौड कर बाहर निकली़ वहीं ग्राउंड में बैठी छात्रवास की छात्रओं ने बताया कि भूकंप के बार-बार झटके आने से वे भयभीत है़ आज की रात कैसे कटेगी, इसकी चिंता सता रही है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement