Advertisement
अपनों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की सूचना मोबाइल पर देते रहे लोग
रक्सौल : शनिवार को दिन के करीब 11:55 बजे एकाएक धरती डोली और लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की खोज में भागने लगे. इस दौरान कई लोग गिर कर घायल भी हुई. लेकिन सभी अपनी जान की सलामती में चोट की परवाह किये बगैर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते रहे. वहीं कुछ […]
रक्सौल : शनिवार को दिन के करीब 11:55 बजे एकाएक धरती डोली और लोग अपनी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की खोज में भागने लगे. इस दौरान कई लोग गिर कर घायल भी हुई. लेकिन सभी अपनी जान की सलामती में चोट की परवाह किये बगैर सुरक्षित स्थानों की ओर भागते रहे.
वहीं कुछ लोग घरों से सभी सदस्यों को निकालने में लगे थे, तो महिलाएं व बच्चों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में भी लगे दिखे. कुछ लोग अपने सगे-संबंधियों को भी मोबाइल से सूचना देकर भूकंप के संबंध में जानकारी दे रहे थे. वहीं कुछ लोग अपने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की बात कह रहे थे. भूकंप के दौरान सभी लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भाग रहे थे. हालांकि भूकंप आने के बाद से कई मोबाइल कंपनियों के नेटवर्क काम करना बंद कर चुके थे.
ऐसे में लोग बेचैनी में थे और अपने परिवार के अन्य सदस्य जो उनसे दूर थे, बच्चे जो स्कूल गये थे. इन सबका हाल जानने के लिए लोगों में काफी बेचैनी देखी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement