Advertisement
सोना चमकाने वालों ने उड़ाये एक लाख का आभूषण
मोतिहारी : शहर के बड़े व्यवसायी व भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद के घर वालों को झांसा देकर सोने चमकाने वाले गिरोह के बदमाशों ने करीब एक लाख का आभूषण उड़ा लिया़ घटना शुक्रवार दिन के करीब 12 बजे के आसपास की है़ इस संबंध में श्री प्रसाद के पौत्र उदेष्य ने नगर थाना में शिकायत […]
मोतिहारी : शहर के बड़े व्यवसायी व भाजपा नेता लक्ष्मण प्रसाद के घर वालों को झांसा देकर सोने चमकाने वाले गिरोह के बदमाशों ने करीब एक लाख का आभूषण उड़ा लिया़ घटना शुक्रवार दिन के करीब 12 बजे के आसपास की है़
इस संबंध में श्री प्रसाद के पौत्र उदेष्य ने नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी है़ उन्होंने पुलिस को बताया है कि बाइक से दो युवक घर पहुंच़े दोनों अपने को मोदी पावर कंपनी का कर्मी बताते हुए टाइल्स, पीतल का समान व सोना साफ करने वाला पाउडर दिखाया़ कहा कि कंपनी प्रचार-प्रसार के लिए कम दाम में प्रोटक्ट बेच रही है़ उदेश्य ने पाउडर खरीदने से इनकार कर दिया, इसके बावजूद दोनों ने किसी तरह उन्हें अपने झांसा में ले लिया़
कहा कि घर में कोई भी आभूषण है तो लेकर आइये, हमलोग उसे साफ कर चमका देंगे, उसके बाद भी आपको अच्छा नहीं लगा तो पाउडर नहीं खरीदना़ उदेश्य झांसे में आकर लॉकेट सहित सोने का चेन व कान का टॉप्स सहित पाउडर घोलने के लिए प्रेसर कुकर लाकर दिया़ बदमाशों ने लाल रंग के पाउडर को गरम पानी में घोला, उसके बाद आभूषण को उसमें रख दिया़
पानी मंगा कर हाथ धोने के बाद कहा कि मेरा साथी बगल के घर में गया है़ अपने साथी को बुलाने के बहाने दोनों फरार हो गय़े पानी गरम होने के कारण उदेश्य ने प्रेसर कुकर में हाथ नहीं डाला़ कुछ देर बाद जब हाथ डाला तो उसमें आभूषण नहीं था़
उदेश्य ने बताया कि एक युवक अपना नाम किशोर सिंह व घर उतर प्रदेश बता रहा था़ नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़ बदमाशों की पहचान कर बहुत जल्द गिरोह का फंडाफोड़ कर लिया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement