मोतिहारी : माओवादी संगठन काला सप्ताह दिवस मना रहे हैं. इसको लेकर 27 मार्च से दो अप्रैल तक बिहार व झारखंड बंद का एलान किया है़ माओवादी संगठन द्वारा विध्वंसक कार्रवाई को अंजाम दिये जाने की आशंका को लेकर हाइअलर्ट जारी किया गया है़ रेलवे ट्रैक, पुलिस लाइन, सीआरपीएफ कैंप, जेल, बैंक, थाना सहित अन्य सरकारी व गैरसरकारी भवानों पर खतरे की संभावना है़
इसको लेकर सभी जगहों पर सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है़ झारखंड के चतरा में 10 माओवादी सदस्यों के मारे से बौखलाये माओवादी संगठन काला सप्ताह दिवस मनाने की घोषण की है़ पुलिस मुख्यालय हाई अलर्ट जारी किये जाने के बाद एसपी सुनील कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को सुरक्षात्मक कार्रवाई करने को कहा है़ उन्होंने नक्सल प्रभावित इलाके के थानाध्यक्षों को क्षेत्र में पड़ने वाले सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया है़ गश्ती के दौरान भी सावधानी बरतनी है़ ऐसी आशंका है कि काला सप्ताह दिवस पर माओवादी संगठन बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं