Advertisement
47 शिक्षक अभ्यर्थियों में से 35 के टीइटी प्रमाणपत्र फर्जी
मधुबन : फर्जी टीइटी प्रमाणपत्र का बड़ा खुलासा बीआरसी में जांच के दौरान मंगलवार को हुआ है़ केवल मध्य विद्यालय बेसिक ग्रेड के 44 पदों के विरुद्ध जमा 47 आवेदनों में से 35 प्रमाणपत्र फ र्जी पाये गये है़ं बीइओ प्रकाश रंजन विभागीय निर्देश के आलोक में विभाग से उपलब्ध करायी गयी मूल सीडी व […]
मधुबन : फर्जी टीइटी प्रमाणपत्र का बड़ा खुलासा बीआरसी में जांच के दौरान मंगलवार को हुआ है़ केवल मध्य विद्यालय बेसिक ग्रेड के 44 पदों के विरुद्ध जमा 47 आवेदनों में से 35 प्रमाणपत्र फ र्जी पाये गये है़ं बीइओ प्रकाश रंजन विभागीय निर्देश के आलोक में विभाग से उपलब्ध करायी गयी
मूल सीडी व आवेदकों द्वारा जमाया कराये गय प्रमाण पत्रों के मिलान में सनसनीखेज मामला सामने आया है.सूत्रों की माने तो शिक्षा विभाग में माफि याओं की संलिप्तता जांच में सामने आ सकती है़ जांच में जो नाम सामने आये है उससे पूरे बिहार में फ र्जीवाड़ा की गंध सामने आ रही है, जबकि बेसिक ग्रेड में पंचायत शिक्षक व स्नातक ग्रेड का जांच होना बाकी है़ इधर सूत्रों की माने तो पूर्व में भी टीइटी प्रमाण पत्रों के सहारे शिक्षक बने शिक्षकों का प्रमाणपत्र जांच के दायरे में आ सकता है़ मामले में केंद्रीय टीइटी प्रमाणपत्र की अभी जांच होना बाकी है़
प्रथम जांच में रामनिवास पासवान, प्रियंका कुमारी, प्रमोद कुमार, संजय कुमार राय, मुन्नीलाल, शाहिल रजा, राजकुमार सहनी, हिमाचल कुमार, अशोक कुमार, मुनटुन कुमार आदि का प्रमाण पत्र फ र्जी पाया गया है़ बीडीओ सुनील कुमार ने कहा कि फ र्जीवाड़ा सामने आया है़ दोषियों का पता चिह्न्ति कर विभागीय नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी़ दोषी किसी भी सूरत में शिक्षक नहीं बचेंग़े जरूरत के अनुसार प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement