10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घंटे तक जाम रखा एसएच 74

जताया रोष : ग्रामीणों का हंगामा संग्रामपुर : अरेराज-खजुरिया मुख्य पथ एसएच 74 भवानीपुर मतवराम टोला के पस शव को रख ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे तक यातायात बाधित किया़ मृतक मनोज महतो के पिता चंद्रिका महतो ने बताया कि मनोज अपने ससुराल बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां में अपनी पत्नी व तीन बच्चों के […]

जताया रोष : ग्रामीणों का हंगामा
संग्रामपुर : अरेराज-खजुरिया मुख्य पथ एसएच 74 भवानीपुर मतवराम टोला के पस शव को रख ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे तक यातायात बाधित किया़ मृतक मनोज महतो के पिता चंद्रिका महतो ने बताया कि मनोज अपने ससुराल बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहां में अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता था.
जहां उसकी पत्नी मीना देवी, साला मुकेश महतो व लक्ष्मण महतो पर साजिश के तहत हत्या का संदेह पिता द्वारा किया जा रहा है़ सड़क जाम की सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ठाकुर, एसआइ महेंद्र पासवान पुलिस बल के साथ पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया़ थानाध्यक्ष श्री ठाकुर ने बताया कि परिजनों द्वारा दिये गये आवेदन को वरीय पदाधिकारी के पास भेज दिया जायेगा़ ज्ञातव्य हो कि मृतक मनोज महतो के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद देर शाम परिजनों को सौंप दिया़
शव पहुंचते ही मचा कोहराम
रविवार की संध्या भवानपुर मतवाराम टोला में मनोज महतो के शव के पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया़ मृतक की मां मंगरी देवी का रो-रो कर बुरा हाल था़ रोते-रोते कहती रही कि हमरा बेटवा के कटवा देहलक चैलाहां में रख के. चंद्रिका महतो के दो पुत्रों व पांच पुत्रियों में मनोज चौथे नंबर का था़ सभी भाई-बहनों की शादी हो चुकी है़ बड़ा भाई दिल्ली में मजदूरी करता है़ घटना की सूचना पर सोमवार की सुबह गांव पहुंचा़ वहीं राजेश ने बताया कि उसके भाई की हत्या की सूचना उसके ससुराल वालों ने नहीं दूसरे लोगों ने दी है़ सूचना पाकर उसकी मां-बहन, पिता चैलाहां गय़े उन्होंने कहा कि हमारी प्रशासन से मांग है कि उसकी पत्नी मीना देवी व उसके भाइयों पर प्राथमिकी दर्ज कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाय़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें