Advertisement
जालीनोट का कारोबारी धराया
मोतिहारी : नगर पुलिस ने जालीनोट मामले के चाजर्सीटेड व फर्जीवाड़ा के आरोपी शेख हैदर अली को गिरफ्तार कर लिया़ वह छौड़ादानो के पुरूषोतमपुर गांव का रहने वाला है़ उसकी गिरफ्तारी शुक्रवार की रात उसके घर से हुई है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर के चांदबाडा विंदेश्वरी कंपाउंड निवासी कैमुन नेशा की […]
मोतिहारी : नगर पुलिस ने जालीनोट मामले के चाजर्सीटेड व फर्जीवाड़ा के आरोपी शेख हैदर अली को गिरफ्तार कर लिया़ वह छौड़ादानो के पुरूषोतमपुर गांव का रहने वाला है़ उसकी गिरफ्तारी शुक्रवार की रात उसके घर से हुई है. नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि मुजफ्फरपुर के चांदबाडा विंदेश्वरी कंपाउंड निवासी कैमुन नेशा की 10 कट्ठा जमीन को फर्जी अंगूठे का निशान लगा रजिस्ट्री करा लिया गया था़
इसको लेकर वर्ष 2012 में कैमुन नेशा ने नगर थाना में हैदर सहित छह लोगों को नामजद व एक अज्ञात महिला के विरुद्घ प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ फिंगर प्रिंट को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया था़ एफएसएल की जांच रिपोर्ट में फिंगर प्रिंट फर्जी पाया गया, जिसके बाद वरीय पदाधिकारी के निर्देष पर हैदर को गिफ्तार कर लिया गया़ उन्होंने बताया कि हैदर जालीनोट के मामले में जेल भी जा चुका है, उसके विरुद्घ छौडादानो थाना में जालीनोट के मामले में कांड संख्या 72/09 व 76/10 दर्ज है़ जाली नोट के दोनों मामले में हैदर के विरुद्घ न्यायालय में जार्चसीट दाखिल है़ उसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया़
विधान सभा में उठा था फर्जीवाड़ा का मामला
फर्जीवाड़ा के मामले को ढाका विधायक पवन जायसवाल ने विधान सभा में उठाया था़
उसके बाद फिंगर प्रिंट को जांच के लिए एफएसएल भेजा गया़ जांच रिपोर्ट आने के बाद एसपी ने हैदर की गिरफ्तारी को लेकर नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, जिसमें रंगदारी सेल के प्रभारी ललित विजय तिवारी, अवधेष कुमार झा, मिथिलेश कुमार पांडेय, अमरेंद्र कुमार व नाका चार के प्रभारी जितेंद्र देव दीपक ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement